MP news, आयुक्त एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा MP द्वारा मेडिकल कालेज शहडोल और अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण।
MP news, आयुक्त एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा MP द्वारा मेडिकल कालेज शहडोल और अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण।
उमरिया/ शहडोल : सर्वे सन्तु निरामया और स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने के लिये सरकार की पहल हमेशा सराहनीय रहा है, सरकार के मंशानुसार स्वास्थ्य शुविधा को सुचारु रुप से संचालित रहने के लिये स्वास्थ्य विभाग के जवाबदार पदाधिकार्यों का क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम होते ही रहते हैं, इसी दरम्यान 12/ 04/ 2024 दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग मप्र शासन भोपाल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से तरुण कुमार पिथोडे एवं संचालक अरुण कुमार श्रीवास्तव जी का भ्रमण कार्यक्रम शहडोल सम्भाग में सम्पन्न हुआ ।
इस आकाश्मिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान इन्हों ने अन्य कई स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुसार बिरसामुण्डा मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचे, इन्हों ने वहां शिक्षारत सभी स्वास्थ्य विभागीय बच्चों से मिलकर रूबरू हुये और सभी के शफल होने की कामना किये, वहीं मयस्टॉप की बैठक सम्पन्न हुआ जिस बैठक में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या और सुविधा के बारे में जानकारी लेकर वहां के शफाई और निर्माण कार्यों में ज्यादा सुधार करवाने के लिये शक्त निरदेशित किया गया, वहीं सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनायों और स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाये रखने के साथ सुचारू रूप चलाये रखने के लिये निर्देश दिये गये।