शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान:दानबहादुर- नगर पालिका परिषद सीधी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह।

0

 

शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान:दानबहादुर- नगर पालिका परिषद सीधी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह।

 

विराट वसुंधरा सीधी:-
नगर पालिका परिषद सीधी में नपा उपाध्यक्ष दानबहादुर सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस पर सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णनन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मेरे पिता स्व. राजबहोरन सिंह पेशे से शिक्षक थे जिनके पदचिन्हों पर चलते हुए मैं आज अपने बीच उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर अभिभूत हो हरा है उक्त बातें नगर पालिका परिषद सीधी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दानबहादुर सिंह ने शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होने कहा कि गुरू शिष्य की परंपरा शदियों से चली आ रही है शिक्षक हमेशा पूज्यनीय रहे है इनका सम्मान करना खुद को गौरवान्वित करने के सामान है। शिक्षक को राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता है इन्ही के देखरेख में बच्चे शिक्षा आरंभ कर देश की उन ऊंचाईयों तक पहुंचे है जो भारत ही नही पूरे विश्व में अपनी शिक्षा का जौहर दिखा रहे है। आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक संकर्षण प्रसाद द्विवेदी,पुण्डरीक सिंह बाघेल,अब्दुल कलाम सिद्दकी,आनंद प्रसाद तिवारी,बृजेन्द्र सिंह सोलंकी,चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय,एपी सिंह परिहार,राजबहोर पाठक,अब्दुल समद,संजय सिंह चौहान को साल-श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों ने नपा उपाध्यक्ष दानबहादुर सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामदुलारे चतुर्वेदी,पार्षद हल्के सोनी,पार्षद ओंकार सिंह कर्चुली,अर्जुन सिंह पटपरा,बृजेश सिंह गोरे,अजीत सिंह ,सजन सिंह,सुरेन्द्र सिंह सहित नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.