MP news, शहडोल जिले में रेत माफिया ने ब्योहारी थाना में पदस्थ ASI को कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

0

MP news, शहडोल जिले में रेत माफिया ने ब्योहारी थाना में पदस्थ ASI को कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

देर रात वारंटी पकड़ने गए ASI महेंद्र बागरी पर अवैध रेत से लदा ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर से कुचला।

विराट वसुंधरा/ संजय यादव

ASI महेंद्र बागरी की हत्या आरोपी ट्रेक्टर चालक गिरफ्तार
शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के माफियाओं का हौसला इतना बुलंद की पहले पटवारी को कुचला अब आज देर रात ब्यौहारी थाना क्षेत्र में पदस्थ Asi महेन्द्र बागरी को ट्रेक्टर से कुचला।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा माफियाओं का गढ़ कहा जाने वाला ब्यौहारी थाना में पदस्थ Asi महेंद्र बागरी अपने दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वारेंटी पकड़ने गए थे इसी दौरान सामने से अवैध रेत का ट्रेक्टर लेकर आ रहे ट्रेक्टर को Asi ने रोका तो ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूद कर भागा और ट्रेक्टर ASI पर चढ़ गया ,जिससे Asi की मौके पर ही हुई मौत, रेत से लदा ट्रेक्टर रेत माफिया के ड्राइवर ने चढ़ा दिया जिसकी चपेट में आने से ASI महेंद्र बागरी की मौत हो गई, अवैध रेत की कार्यवाही के दौरान ASi की हत्या / मौत से मचा हड़कंप, कुछ माह पूर्व हाल में ही अवैध रेत के उत्खनन की कार्यवाही करने गए पटवारी को रेत माफियाओ ने ट्रेक्टर से कुचलकर कर दी थी हत्या। इस समय देखा जाए तो रेत माफियाओं का ऐसा दबदबा है कि शासन प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर खनन और परिवहन का अवैध धंधा चल ही रहा है और अगर कोई अधिकारी कर्मचारी उनके सामने आ गए तो बेरहमी से मौत की घाट उतार देते हैं अब सवाल यह उठना है कि मुनाफे के रेट के कारोबार में जब माफियाओं का ही राज्य चलता है तो खनिज विभाग किस लिए बनाया गया है।

इनका कहना है।

सिविल अस्पताल ब्यौहारी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सोपा गया, वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि खनिज माफिया के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.