MP news, ASI महेंद्र बागरी की मौत मामले में ब्यौहारी टीआई एमएल रहांगडाले को शहडोल SP ने किया लाइन हाजिर

0

ASI महेंद्र बागरी की मौत मामले में ब्यौहारी टीआई एमएल रहांगडाले को शहडोल SP ने किया लाइन हाजिर

Asi की हत्या मामले में फरार 30 हजार ईनामी तीसरे आरोपी ने थाने में किया समर्पण।

 

शहडोल जिले के ब्योहारी थाना में पदस्थ रहे एएसआई महेंद्र बागरी की हत्या के बाद शासन कुंभकरण की नीद से जाग उठा है और अब रीवा शहडोल उमरिया जिला और पुलिस प्रशासन सड़को पर उतरा, रेत परिवहन कर रहे करीब आधा सैकड़ा ट्रक हाइवा किए जब्त किए हैं, इस कार्रवाई से रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है तो वहीं इस प्रशासनिक कार्यवाही से अधिकांस मोटर मालिकों ने लोड गाड़ियां खाली कर अपने वाहनों को सुरक्षित, खड़ा कर लिया है खबर है कि एक सैकड़ा वाहन ग्रामीण इलाको में रेत माफियाओं द्वारा छुपाए गए हैं सूत्रों की माने तो पुलिस और राजस्व विभाग के कुछ लोग अभी भी रेत माफियाओं के मुखबिर बनकर प्रशासनिक कार्यवाही की सूचना लीक कर रहे हैं।

शहडोल जिले का प्रशासनिक अमला एएसआई महेंद्र बागरी की मौत के बाद पूरी तरह हरकत में आ गया है और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी बीच महेंद्र बागरी की रेत से भरे ट्रेक्टर से कुचलने के मामले में फरार 30 हजार रूपए का ईनामी आरोपी सुरेन्द्र सिंह ने थाना पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया है तो वहीं ASI महेंद्र बागरी की मौत मामले में ब्यौहारी टीआई एमएल रहांगडाले को शहडोल SP ने किया लाइन हाजिर कर दिया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.