MP news, शहडोल में सहकार ग्लोबल कंपनी को कंपनी के पुराने गुर्गे ही कर रहे बदनाम, रेत माफिया डेविड की गैंग गुण्डागर्दी पर उतारू।

0

MP news, शहडोल में सहकार ग्लोबल कंपनी को कंपनी के पुराने गुर्गे ही कर रहे बदनाम, रेत माफिया डेविड की गैंग गुण्डागर्दी पर उतारू।

अवैध रेत खदानों में डेविड की चलती है माफियागिरी अवैध रेत खदान में खनिज विभाग और पुलिस कार्यवाही से भाग रही दूर।

 

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीते दिनों रेत माफियाओं ने Asi महेन्द्र बागरी की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दिये, उसके बाद प्रशासन के होश में आने के बाद हत्या करने वाले माफिया और ट्रेक्टर चालक के अवैध अतिक्रमण मकान को जमीदोज कर दिया गया था, सहकार ग्लोबल कंपनी में अवैध चल रहे हाईवा को जप्त कर कंपनी के जीएम के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है, सहकार ग्लोबल कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों ने बताया की जिस खदान में ठेका होने के बाद काम चल रहा है वहाँ के अलावा सभी रेत खदानों मे माफियाओं के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है, खनिज विभाग के जिला अधिकारी और निरीक्षक एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले खनिज माफिया के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है,

ब्यौहारी -बुड़वा देवलोंद क्षेत्र में रेत माफिया डेविड, निशांत और रणबीर कर रहे तानाशाही।

शहडोल जिले मे संचालित रेत ठेका कंपनी का रेत उत्खनन में सच्चाई यह है कि रेत ठेकेदार सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों का नाम अफवाह फैलाकर भ्रमित कर घसीटा जा रहा है जबकि क्षेत्र ही नहीं जिला व संभाग के लोगों को भली-भांति मालूम है कि ब्यौहारी बुड़बा क्षेत्र में डेविड निशांत और रणबीर की तूती बोलती है और उनकी चलती है वरना क्या मजाल कि सहकार ग्लोबल के कर्मचारी पिट जाते। वास्तव में जरूरत वास्तविक अपराधियों की पहचान कर उन्हें दंडित किए जाने की है न कि आपसी रंजिश भुनाने और बेकसूरों को फंसा कर उनकी जिंदगी बर्बाद करने की है, रेत के अवैध कारोबार के मामले में शहडोल जिला पिछले कई वर्षों से सुर्खियों में रहा है। यूं तो जिले में कई खदानें संचालित रही हैं लेकिन सोन घड़ियाल क्षेत्र रेत के अवैध कारोबार का मुख्य केंद्र रहा है जहां ब्यौहारी, बुड़वा, सीधी और रीवा ही नहीं सतना तक के रेत कारोबारियों का दखल और वर्चस्व देखा गया है। इन्हीं वर्चस्व शुदा कारोबारियों ने मनमानी तरीके से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर लाखों करोड़ों की संपत्ति अर्जित की, इतना ही नहीं कई बेगुनाहों को बर्बाद किया जबकि कुछ को तो अपनी जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ा है। मृतकों में पटवारी प्रसन्न सिंह और एएसआई महेन्द्र सिंह बागरी का नाम शामिल है।

रेत कारोबार में माफियाओं का चलता है राज।

शहडोल जिले कि उत्तरी सीमा पर स्थित सोन घड़ियाल क्षेत्र सहित बुड़वा एवं ब्यौहारी की विभिन्न रेत खदानों से उत्खनन और परिवहन का कारोबार किन लोगों द्वारा वर्षों से किया जाता रहा है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। पूर्व में होता यह था कि जो भी बाहर बाहरी कंपनी रेत खनन का ठेका लेती थी वह इन्हीं वर्चस्व शुदा कारोबारियों को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर खदाने सौंप देती थी और वह अपने ढंग से मनमाने तौर पर रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते थे। मौजूदा समय में सहकार ग्लोबल लिमिटेड नामक कंपनी ने इन रसूखदारों को खदान सौंपने के बजाय स्वयं ही खदाने संचालित करने का निर्णय लिया और कार्य आरंभ भी किया गया लेकिन उसके मार्ग पर नित नए रोड़े अटकाए जाते रहे यहां तक की कंपनी के कर्मचारियों को रात के अंधेरे में मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ जैसी वारदात को भी अंजाम दिया गया। सूत्रों की मानें तो रेत माफिया के रूप में किसी डेविड नामक व्यक्ति द्वारा स्थानीय निशांत और रणबीर नामक व्यक्तियों के साथ मिलकर कारोबार संचालित किया जा रहा है। बताया जाता है कि पूरे इलाके में उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता है। यदि कोई रेत खदान तक पहुंचना चाहे तो वह सामान्यतः नामुमकिन है यदि कोई भूले भटके पहुंच भी गया तो जिंदा लौटेगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है।

रेत ठेका कंपनी के साथ हो रही साजिश।

रेत कारोबार से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिलने वाली जानकारी पर यदि यकीन किया जाए तो एएसआई महेंद्र सिंह बागरी की मौत के बाद सहकार ग्लोबल एवं उसके मैनेजर व कर्मचारियों का नाम उछाले जाने के पीछे एक बड़ी वजह है और वह यह है की रेत माफिया डेविड कहीं ना कहीं बीच में उक्त ठेकेदार कंपनी से भी मिला हुआ था। कालांतर में उक्त कंपनी द्वारा रेत माफिया से किनारा कर लिया गया जिसके कारण उसकी गणित बिगड़ती नजर आई और इसी दौरान महेंद्र सिंह बागरी की हत्या की वारदात हो गई। क्योंकि मामला ब्यौहारी क्षेत्र का है और वहां तीनों माफिया का ही वर्चस्व है इसलिए उन्होंने काल्पनिक तौर पर सहकार ग्लोबल कंपनी की अपने से ईजाद करते हुए कंपनी के तीन लोगों का नाम उछाल दिया और इस प्रयास में जुट गए की सहकार ग्लोबल के उक्त कर्मचारियों की कहानी खत्म हो जाए और रेत माफिया फिर से रेट ठेका कंपनी में पुन स्थापित हो जाए जिससे उनका कारोबार बदस्तूर चलता रहे।

अब चौकन्ना हुआ पुलिस प्रशासन।

बुड़बा क्षेत्र में रेत माफिया के रूप में स्थापित माफियाओं द्वारा अपने स्तर पर साजिश तो अच्छी रची गई लेकिन उन्हें शायद इस बात का एहसास नहीं रहा की जिला व संभाग मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी किसी के बहकावे में आने वाले नहीं बल्कि तथ्यों और सबूत के आधार पर कार्यवाही करने वाले तथा वास्तविक दोषियों को खोज निकाल कर उन्हें दंडित करने वालों में से हैं। चौकन्ने जिला व पुलिस प्रशासन के साथ ही संभाग आयुक्त व एडीजीपी जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं जिन्हें निष्पक्ष और न्याय संगत कार्यवाही के लिए जाना जाता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.