Singrauli news, बालू माफिया से टीआई ने की थी सांठ-गांठ SP ने किया निलंबित पुलिस महकमे में मची हड़कंप।

0

Singrauli news, बालू माफिया से टीआई ने की थी सांठ-गांठ SP ने किया निलंबित पुलिस महकमे में मची हड़कंप।

 

Singrauli news : मध्यप्रदेश के शहडोल में बीते दिनों एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफियाओं ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी घटना के बाद से बड़े अधिकारी चौकन्ना हो गये हैं शहडोल के ब्यौहारी टीआई को शहडोल एसपी ने निलंबित कर दिया था रेत माफियाओं को लेकर शहडोल और सीधी सिंगरौली में प्रशासन इस समय सजग है और बीते दिनों सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश तिवारी का एक रेत माफियाओं के साथ चैटिंग करने का मामला वायरल हुआ था उसके बाद एसपी सिंगरौली निवेदिता गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है टीआई के निलंबन होने पर रेत माफियाओं से साठ-गांठ करके अपनी तिजोरी भरने वालों में हड़कंप मच गया है।

ज्ञात हो कि टीआई के निलंबन से पहले रेत माफिया रमेश शाह की पत्नी द्वारा थाना प्रभारी एवं रेत माफिया को पुलिस की सह देने संबंधी आरोप लगाते हुए व्हाट्सएप कालिंग के साथ पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता से शिकायत दर्ज कराई थी, आरोपी की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने विंध्य नगर सीएसपी पीएस परस्ते को जांच सौंपी थी, सीएसपी द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की गई और पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता को भेजी गई सीएसपी द्वारा की गई जांच में थाना प्रभारी कोतवाली सुदेश तिवारी को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है।

शहडोल सीधी और सिंगरौली में रेत माफियाओं का चलता है साम्राज्य।

वैसे तो कई वर्षों से रेत माफियाओं का शहडोल सीधी और सिंगरौली में साम्राज्य चल रहा है लेकिन बीते छः महीने के अंदर पटवारी और एएसआई की हत्या के बाद रेत माफियाओं पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जाने लगा है और लगातार मध्य प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में जिस स्थान में पुलिस की संदिग्ध भूमिका है उस पर भी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया जा रहा है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्थानीय स्तर पर पुलिस और राजस्व तथा खनिज विभाग के अधिकारियों की रेत माफियाओं से साठ-गांठ होती है बिना स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत रेत माफिया अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सकते अब वरिष्ठ अधिकारियों की नजर ऐसे स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों पर टिक गई है जिसके चलते माफियाओं से उनकी जुगलबंदी सामने निकल कर आ रही है सूत्रों की माने तो सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.