Lok Sabha Elections : चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार 11 मई को शाम 6 बजे बंद हो जाएगा

0

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव-2024 के चौथे चरण में मध्य प्रदेश के जिन 8 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, वहां 11 मई को सुबह 6 बजे से प्रचार थम जाएगा. अपराह्न.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा है कि संसदीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद बाहरी क्षेत्रों के उन व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना पड़ता है। इस हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सघन निगरानी अभियान भी चलाया जाता है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में 8 लोकसभा क्षेत्र देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजा), धार (अजा), इंदौर, खरगांव ( अजा) और खंडवा में 13 सीटों पर मई में मतदान होना है।Lok Sabha Elections

 

MP Loksabha Election,जाने मालवा-निमाड़ की इन सीटों पर कौन देगा बीजेपी और कांग्रेस को मात

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.