मध्य प्रदेशरीवा

सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से सफल रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जुटी हजारों की भीड़।

  1. सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से सफल रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा।

हजारों हजार भाजपा कार्यकर्ता और जनता ने जन आशीर्वाद यात्रा का किया जगह-जगह भव्य स्वागत।

 

मुख्य अतिथि गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ नरोत्तम मिश्रा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी सांसद सतना गणेश सिंह रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय रथ पर रहे सवार।

 

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का रथ सेमरिया विधानसभा पहुंचने पर सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने शार्क इन होटल के पास बायपास चौराहे पर यात्रा के रथ पर सवार मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, यात्रा के प्रभारी सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का भारी समर्थकों के साथ स्वागत करते हुए लगभग 400 गाड़ियों के काफिले के साथ यात्रा की शुरुआत की गई जिसका जगह जगह पर स्थानीय जनता ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया यात्रा के बीच में हर्दी रहट मोड़ पर रथ सभा का स्वागत किया गया जिसमें गृह मंत्री ने स्थानीय जनों को भारतीय जनता पार्टी को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। रथ सभा के बाद यात्रा सांव, खड्डा मोड़, शाहपुर होते हुए सभा स्थल गोंदहा पहुंची जहां हजारों हजार की उपस्थिति में जनता ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री एवं मुख्य अतिथि नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासी, दलित एवं पिछड़ों को सम्मान देने वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए न कि अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस सरकार। आज मध्यप्रदेश किसान कल्याण के साथ विकास के नए नए कीर्तिमान बना रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम सब उस पार्टी के सदस्य हैं जो देवतुल्य संगठित कार्यकर्ताओं का संगठन है। हमारी पार्टी राष्ट्रप्रेम की विचारधारा पर चलती है और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हम सब को भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने का दृढ़ संकल्प लेकर कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना है।

 

कार्यक्रम को दिए गए संबोधन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जनसम्पर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आज मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिख रहा है और आज अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है। आज मध्यप्रदेश नारी सशक्तिकरण तथा नारी उत्थान के क्षेत्र में दूसरे राज्यों के लिए आदर्श प्रतिमान स्थापित कर रहा है जहां एक ओर कन्या जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना से उसको बेहतर लालन पालन मिल रहा है तो वहीं अब लाड़ली बहना योजना द्वारा प्रतिमाह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं जिसे 3000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा और जन आशीर्वाद यात्रा में जिस प्रकार का उत्साहजनक वातावरण मातृशक्ति के बीच में बना हुआ है, उससे इस योजना की आवश्यकता एवं महत्व ध्यान में आ रहा है। नारी कल्याण के साथ साथ किसान कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति सहित समाज के हर एक वर्ग के सामाजिक उत्थान व अधिकारों को लेकर कई योजनाएं धरातल में लाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर आज विकसित राज्यों की श्रेणी में ला दिया है।

 

भारतीय जनता पार्टी जन जन के विकास को ध्येय मानकर विकास कार्य कर रही है और हमारे विंध्य की जनता विकास के आधार पर ही अपनी सरकार चुनती है और पिछले चुनाव में विंध्य की 30 से 24 सीटों पर विजय दिलाकर अपनी मंशा भी बताई है कि भविष्य में भी यहां की जनता विकास के आधार पर ही अपने मत का उपयोग करके भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाएगी।
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के कुछ ही लाभार्थियों के नाम केंद्र को भेजे थे लेकिन जैसे ही भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसान लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई और 91 लाख किसानों के नाम केंद्र को भेजे। शिवराज सिंह चौहान जी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए किये गए सभी 14 घोषणाओं को केवल दो साल में मूर्त रूप में जमीन पर उतारा और आदिवासी कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। मध्य प्रदेश उन राज्यों में पहला प्रदेश है जिसने भाई-बहनों के लिए पेसा कानून को जमीन पर उतारा है। सवा साल रही कांग्रेस सरकार ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का काम किया, इसलिए प्रदेश में जनता के कल्याण और विकास के कामों के लिए भाजपा सरकार जरूरी है। मै आप सबसे अपील करता हूं कि जन आशीर्वाद यात्रा को अपना आशीर्वाद दीजिये और भाजपा की सरकार फिर से बनाने का संकल्प लीजिए।

 

केपी त्रिपाठी ने गृहमंत्री पुराने विंध्य के पश्चिमी छोर का सपूत कहकर संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ है जिसके साक्षी आप सभी एक एक कार्यकर्ताओं ने जनसैलाब के रूप में एकत्रित होकर आत्मीय स्वागत किया है और यही कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाएंगे। केपी त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा राज्य में शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार द्वारा सेमरिया विधानसभा के पूरे क्षेत्र में चमचमाती हुई अच्छी सड़कों का जाल बिछाकर गांव से गांव को सड़कों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है आज पास के गांवों के बीच की लम्बी दूरियों को कम किया जा रहा है। 15 महीने की कांग्रेस सरकार बन जाने पर विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का पाप किया था, कोरोना और कांग्रेस सरकार के बावजूद भी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा बैजनाथ से लेकर ककरेड़ी तक तथा लौर तालाब से लेकर कौड़िहाई तक 400 करोड़ रुपए की सड़क बनवाई गई है, बैजनाथ से मध्येपुर, छिजवर, उत्तम ढाबा, नौवस्ता, गढ़वा, रीवा तक सड़क उसी तरह दादर में, शाहपुर में सथिनी, बरा, रहट, रमसगरा तालाब, खड्डा, मुड़ियारी, बैकुंठपुर मार्ग तक सड़क निर्माण 100 करोड़ की सड़कें प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनवाई जा रही हैं। सेमरिया के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र की जीवनदायिनी 200 करोड़ रुपए की लागत वाली सेमरिया माइक्रो परियोजना लाई गई है जिससे 90 गांव लाभान्वित होंगे, 450 करोड़ रुपए की नल जल योजना, 1200 ट्रांसफार्मर और 550 किमी केबल, 80 करोड़ रुपए के पुल, 100 करोड़ रुपए की रीवा बीड़ा अप टू गोंदहा सड़क, 20 करोड़ रुपए की सिविल अस्पताल सेमरिया, 15 करोड़ रुपए के रहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल और व्यायाम के लिए छमुहा स्टेडियम बनकुइयां स्टेडियम, लोक आस्था के केंद्र बसामन मामा सहित स्थानीय धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार सहित सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में 1631 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं और कुछ प्रक्रिया में हैं जिसका कैलेण्डर भी आज मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा विमोचित किया जाएगा। समृद्धशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली, वैभवशाली सेमरिया बनाने के लिए मेरा तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन भी समर्पित है भविष्य में हम सेमरिया के विकास की नई इबारत लिखेंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा की सभास्थल पर लगभग बीस हजार लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button