MP news, आखिर क्यों और कौन लगाया शहर में रिश्वतखोर sdm का पोस्टर -? जो प्रदेश भर में बन गया चर्चा का विषय।

0

MP news, आखिर क्यों और कौन लगाया शहर में रिश्वतखोर sdm का पोस्टर -? जो प्रदेश भर में बन गया चर्चा का विषय।

 

सोशल मीडिया में इन दिनों मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में रिश्वत खोर एसडीएम लिखा पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है इतना ही नहीं ये पोस्टर बैनर जबलपुर शहर में कई जगह लगा दिए गए हैं शहर में अचानक यह पोस्टर बैनर कई दीवारों में कई जगहों पर चस्पा किए गए हैं पोस्टर में नीचे सौजन्य से प्रताड़ित जनमानस भी लिखा हुआ है पोस्ट में नीचे लिखी गई लाइन से यह तो समझा जा सकता है कि किसी संस्था ने नहीं बल्कि किसी आम व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया है।

पोस्टर में गोरखपुर तहसील का जिक्र।

इस वायरल पोस्टर बैनर में साफ-साफ देखा जा सकता है कि लिखा हुआ है एसडीएम गोरखपुर जबलपुर ईमानदार रिश्वतखोर ,गोरखपुर तहसील जबलपुर बना भ्रष्टाचारियों का अड्डा ऐसी पोस्ट लिखे पोस्टर हर जगह लगाए गए हैं और इस पोस्ट से शासन की जमकर किरकिरी भी हो रही है।
लोगों का मानना है कि जबलपुर में प्रशासनिक अधिकारियों का उचित रवैया काम के प्रति नहीं था तो परेशान लोगों ने ऐसा किया होगा बताया जाता है कि जबलपुर के गोरखपुर अनुविभागीय अधिकारी पंकज मिश्रा हैं सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी के पोस्ट पूरे शहर की दीवारों पर लगवा दिए हैं।

मामले की कराई जाएगी जांच: कलेक्टर।

जबलपुर शहर में हुई इस पोस्ट कांड की वजह से सब हैरान है तो वही कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस मामले की जांच करने की बात कही है उनका कहना है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए इस तरह से कार्य कर सकते हैं और षडयंत्र पूर्वक हमारे एसडीएम की छवि को खराब करने का षड्यंत्र किया गया है पोस्ट में किसी कार्य को लेकर कोई परेशानी नहीं लिखी गई है और एसडीएम से संबंधित कोई शिकायत भी नहीं प्राप्त हुई है कलेक्टर का मानना है कि प्रशासनिक अधिकारी को बदनाम करने के लिए षडयंत्र किया गया है।

पोस्टर बना चर्चा का विषय।

जबलपुर शहर में वायरल इस पोस्टर बैनर के बाद अब मध्य प्रदेश में हर जगह इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है की तहसील और राजस्व कार्यालय में वही होता है जो पोस्ट में छपा है कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस तरह का विरोध पूरी तरह गैर कानूनी है लेकिन जब कोई सिस्टम के खिलाफ थक हार जाता है तो इसी तरह से अपनी भड़ास निकलता है हालांकि लोगों ने यह भी कहा कि तहसील और राजस्व कार्यालय में जिस तरह से लोगों को परेशान किया जाता है और समय पर काम नहीं होता रिश्वतखोरी चरम पर होती है ऐसे में शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए जिससे कि पोस्टर लगाने जैसी स्थिति निर्मित ना हो।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.