Rewa news, बेलगाम शराब कारोबार में लगाम लगाने आबकारी विभाग नाकाम, शराब ठेका दिखा रहे सरकार के नियमों को ठेंगा।
Rewa news, बेलगाम शराब कारोबार में लगाम लगाने आबकारी विभाग नाकाम, शराब ठेका दिखा रहे सरकार के नियमों को ठेंगा।
मध्यप्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले में जगह- जगह संचालित कंपोजिट शराब की अधिकतर दुकानों में अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है कहने के लिए तो आबकारी विभाग ने रेट लिस्ट चस्पा करवा रखी है लेकिन रेट लिस्ट चस्पा की हुई कंपोजिट शराब की दुकानें केवल आबकारी विभाग को दिखाई देती हैं जनता को कहीं नजर नहीं आती और शराब खरीदने वाले लोगों को मनवाने दम पर ठेका पर शराब बेची जा रही है मध्यप्रदेश सरकार ने शराब बैठ कर पीने वाले अहाते बंद करवा दिया है लेकिन शराब कारोबारियों के संरक्षण में कंपोजिट शराब दुकान के आसपास खड़े-खड़े पीने की व्यवस्था ठेलों में दी जा रही है भले ही हाते बंद हो गए हो लोगों ने उसे भी सरल तरीका निकाल लिया और ठेका के बगल में ही ठेला लगाकर सरकार के इस आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं।
रीवा और मऊगंज जिले में शराब कारोबारी बेच रहे अधिक दाम पर शराब।
रीवा और मऊगंज जिले में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की कंपोजिट शराब की दुकान मनगवां गंगेव गढ़ ,लालगांव, के नईगढ़ी देवतालाब, रघुनाथगंज बैकुंठपुर और सिरमौर तथा त्योंथर क्षेत्र की कंपोजिट शराब की दुकानों के साथ ही मऊगंज, हनुमना सहित अन्य कई दुकानों में MRP ज्यादा कीमत पर शराब बिक्री की जा रही है देखा जा सकता है कि किसी भी दुकान में वास्तविक मूल्य की रेट सूची नहीं लगाई गई है इसके साथ ही ठेका के बगल में अस्थाई अहाते दुकानों और ठेलों में चलाए जा रहे हैं इस गोरख धंधे में स्थानीय पुलिस सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल होते और शराब कारोबारियों से मुनाफा कमा रहे हैं।
गांव- गांव पहुंच रही अवैध शराब, आबकारी विभाग मौन।
रीवा और मऊगंज जिले में अवैध शराब का कारोबार कोई नया नहीं है और लगातार अवैध शराब के कारोबार का दायरा भी बढ़ता जा रहा है इन दोनों ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पैकारी की शराब ना पहुंचाई जाती हो बेरोजगार युवाओं को शराब कारोबारी द्वारा मोटी रकम देकर इस धंधे में उतार दिया गया है जो मोटरसाइकिल या फिर चार पहिया वाहन से गांव-गांव शराब पहुंचाने का काम कर रहे है बीते माह गढ़ स्थित कंपोजिट शराब की दुकान की पैकारी को लोगों ने पकड़ा था और दो खबरों को विराट वसुंधरा समाचार में प्रमुखता के साथ चलाया गया था तो वहीं बीते दिन नई गढ़ी में ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई निकाला शराब की खेप की खबर भी हमने प्रमुखता के साथ चलाया यह बात अलग थी कि पुलिस के पास पहुंचते ही शराब की मात्रा घट गई और मीडिया में खबर आने की बाद एसपी मऊगंज ने संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया जाहिर सी बात है कि इतना सब कुछ अगर शराब कारोबार में गोरखधंधा हो रहा है तो फिर आबकारी विभाग किस दायित्व का निर्वहन कर रहा है यह समझ से परे है।