MP news, जिला अस्पताल में खून की दलाली करने का वीडियो वायरल मचा हड़कंप।

0

MP news, जिला अस्पताल में खून की दलाली करने का वीडियो वायरल पूर्व में कर्मचारी रहे दलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अस्पताल प्रबंधन ने कही बात।

 

रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है और लोग इस परंपरा को निभाते हुए भारी संख्या में रक्तदान भी करते हैं जिससे कि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके लेकिन कुछ ऐसे मामले भी कभी-कभी सामने आते हैं कि इस अभियान को शर्मसार होना पड़ता है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की भिंड जिला अस्पताल से सामने आया है जहां खून की दलाली करने का वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो से जिला अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है और दलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है इस वायरल वीडियो में दलाल द्वारा मरीज से 4500 रुपए में खून दिलवाने का सौदा किया गया जा रहा है।

 

घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीते शनिवार को संगीता देवी नामक महिला अपने बेटे श्याम सुंदर 19 वर्ष का इलाज कराने जिला चिकित्सालय ले आई थी मरीज की जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने 1 यूनिट खून चढ़वावाने की बात कही मरीज के पास खून डोनेट करने के लिए महिला ने कई जगह संपर्क किया लेकिन खून डोनर नहीं मिला तभी अस्पताल परिसर में एक दलाल मिल गया जिसने महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया और 4500 रुपए में खून दिलवाने की बात कही दलाल ने मूल भाव करने के बाद₹3500 में 14 तय कर लिया और ₹500 एडवांस भी ले लिया था।

 

इस दौरान मरीज ने दलाल की सारी हरकत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया वायरल वीडियो देख अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और मरीज के परिजन को पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की सलाह दी अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि उक्त दलाल का नाम सुनील उर्फ छोटू है जो पहले अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करता था उसकी इन्हीं हरकतों के चलते उसे नौकरी से हटा दिया गया था हालांकि मरीज को बिना शुल्क के अस्पताल प्रबंधन द्वारा खून उपलब्ध कराया गया और मरीज के परिजनों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाइए जिससे आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही हो सके।

इसे भी पढ़ें रीवा में जूते की नोक पर डॉक्टर रखते हैं नौकरी 👇

Rewa news, जूते की नोक पर रीवा में भी डॉ रखते हैं नौकरी, फोन पर जिला अस्पताल के डाक्टर ने पत्रकार को धमकाया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.