Satna news, डायल-100 ऑफिस में शराब पीते फोटो वायरल के बाद पुलिस सब-इंस्पेक्टर हुए निलंबित।
Satna news, डायल-100 ऑफिस में शराब पीते फोटो वायरल के बाद पुलिस सब-इंस्पेक्टर हुए निलंबित।
सतना। सतना पुलिस रेडियो के प्रभारी राजेश पाण्डेय ने मप्र पुलिस के डायल-100 कार्यालय में शराब पीने का कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फोटो के साथ खबर चलाई गई थी जिसमे कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि ‘पुलिस का दफ्तर बना शराब पीने का अड्डा, सतना पुलिस रेडियो के प्रभारी राजेश ने मप्र पुलिस के डायल-100 ऑफिस में शराब पी। मोहन यादव जी, ये हो रहा है आपकी सरकार में’। इस पोस्ट के बाद मामले की जांच पड़ताल की गई और सब इंस्पेक्टर राजेश पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है।
तस्वीर वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को इस पर एसपी रेडियो रीवा ने प्रतिवेदन भेजा एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर एवं सतना पुलिस की रेडियो शाखा के प्रभारी राजेश पांडेय के इस कृत्य को अनुशासन के विपरीत आचरण और पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला मानते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दे दिया है निलंबन अवधि में राजेश पाण्डेय को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता के साथ रेडियो मुख्यालय जबलपुर में अटैच कर दिया गया है।