Shahdol news सड़कदुर्घटना में मृत प्रधान आरक्षक के परिजनों से मिलने पंहुचे IG परिजनों को दी सांत्वना और हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
Shahdol news सड़कदुर्घटना में मृत प्रधान आरक्षक के परिजनों से मिलने पंहुचे IG परिजनों को दी सांत्वना और हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
शहडोल संभाग के उमरिया जिले के बिलासपुर थाना चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिशुपाल रौतेल बीती रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई थी इस हृदय विदारक घटना की जानकारी के बाद पूरा पुलिस महकमा शोक में डूब गया।
घटना की जानकारी के बाद संवेदनशील पुलिस अधिकारी शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह जिला अस्पताल पंहुचे और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। एडीजीपी डीसी सागर देर रात पुलिस लाइन पंहुचकर मृत प्रधान आरक्षक के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, विदित हो कि बिलासपुर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिशुपाल रौतेल की दो पहिया वाहन की आपसी भिड़ंत में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है।