Shahdol news, पूर्व सोहागपुर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा का बीते दिवस दुखद निधन छाई शोक की लहर।
शहडोल। जिले के पूर्व एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा का बीते दिवस शुक्रवार को इलाज के दौरान लखनऊ में दुखद निधन हो गया। वह मुंबई से इलाज करवा कर अपने भाई के पास लखनऊ में रुके हुए थे। बीते डेढ़ साल से वह ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। धर्मेंद्र मिश्रा शहडोल एसडीएम पद की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। अपनी मीठी बोली एवं सरल व्यवहार से वह हर किसी का दिल पल भर में जीत लेते थे। एक कुशल अनुभवी न्याय प्रिय अधिकारी के रूप में शहडोल जिले की जनता उनका हमेशा हृदय से सम्मान करती है।
शहडोल जिले से उनका स्थानांतरण मैहर और फिर बाद में सतना के लिए हो गया था। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह जिले हरदोई में शनिवार को किया गया। शहडोल जिले के पूर्व एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा के दुखद निधन की जानकारी जैसे ही शहडोल जिले में उनके शुभचिंतकों को लगी तो सभी में शोक की लहर छा गई।