MP news, नर्सिंग घोटाले में रिश्वत लेने वाले सीबीआई के दूसरे अधिकारी भी गिरफ्तार 13 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर।
MP news, नर्सिंग घोटाले में रिश्वत लेने वाले सीबीआई के दूसरे अधिकारी भी गिरफ्तार 13 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर।
भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित घोटाले में से एक नर्सिंग घोटाला इन दोनों इस लिहाज से भी सुर्खियों में है कि सीबीआई में घुसे भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खुल गई है बीती रविवार को एक सीबीआई के एक निरीक्षक को सीबीआई के अधिकारियों ने ही 10 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था इसके साथ ही रिश्वत देने वालों सीबीआई के निरीक्षक सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लेकर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 29 में तक सीबीआई की डिमांड भेज दिया था।
यहां सबसे बड़ी बात तो यह है कि सीबीआई के दामन पर ही दाग लग गया है जहां सीबीआई के निरीक्षक राहुल राज को नर्सिंग घोटाले की आरोपियों से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं आज सोमवार को एक और निरीक्षक सुशील मजोकर को दो लाख रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।