Shahdol news कलेक्टर द्वारा सोशल मीडिया में प्राप्त शिकायतों पर भी गंभीरता से किया जा रहा निराकरण।

0

Shahdol news कलेक्टर द्वारा सोशल मीडिया में प्राप्त शिकायतों पर भी गंभीरता से किया जा रहा निराकरण।

 

शहडोल। कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के निर्देशानुसार कलेक्टर शहडोल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर शिकायतों को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म हेतु नियुक्त नोड़ल अधिकारी सुश्री अर्चना मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया में तहसील सोहागपुर में 4 प्रकरण, तहसील बुढ़ार में 1 शिकायत, तहसील ब्यौहारी में 4, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी की ओर 15 प्रकरण, कार्यपालन यंत्री पीएचई की ओर 5 प्रकरण, सीईओ जनपद पंचायत बुढार कार्यालय में 3 प्रकरण, जनपद पंचायत ब्यौहारी कार्यालय में 4 प्रकरण, जनपद पंचायत जयसिंहनगर कार्यालय में 1 प्रकरण, डिग्री कॉलेज ब्यौहारी के 4 प्रकरण, जिला अस्पताल शहडोल, एसडीओ ब्रिज कारपोरेशन, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 1-1 प्रकरण दर्ज कर निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए तथा जवाब प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

इसी प्रकार अन्य शिकायतों को भी संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जा रही है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिलने वाली शिकायतों की निराकरण में शहडोल कलेक्टर भटनागर निरंतर ध्यान दे रहे हैं और शिकायतकर्ताओं फरियादियों को शासन से मदद मिल रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.