MP: सच बोलने पर दोस्त बन गए दुश्मन, हत्या के बाद शव जलाकर दफनाया; हाथ ने खोल दिया राज
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. वह मृतक की शादीशुदा प्रेमिका के पति को सच्चाई बताने से नाराज था. उन्होंने उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को जला दिया.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक युवक को अपने दोस्त के शादीशुदा महिला से अफेयर की खबर महिला के पति को देना इतना नागवार गुजरा कि गुस्साए दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने दोस्त के सिर पर पत्थर से वार किया, फिर उसके शरीर को पेट्रोल से जला दिया. इतना ही नहीं, हत्यारे दोस्त ने उसे एक सुनसान पहाड़ी पर गड्ढा खोदकर दफना भी दिया। लेकिन दो दिन बाद किसी कारण से शव का हाथ गड्ढे से बाहर आ गया और पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा कर दिया.
खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिराली में रहने वाले बीए द्वितीय वर्ष के छात्र पंकज करोड़ का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने अपने दोस्त पंकज की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने का पूरा तरीका भी पुलिस को बताया. वहीं जब पुलिस ने पंकज से उसके दोस्त की हत्या की वजह के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इस बात से नाराज था कि पंकज ने उसके अफेयर की सारी जानकारी अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पति को दे दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि भीकनगांव थाने के ग्राम सिराली का व्यक्ति पंकज गुर्जर जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है, उसके लापता होने के संबंध में जांच की गई तो पता चला कि वह बेटा था. उसके दोस्त प्रदीप के साथ गया था इसके बाद जब प्रदीप से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने अपने दोस्त पंकज की हत्या खंडवा के धनगांव थाना क्षेत्र के अतर गांव के पहाड़ी इलाके में कहीं कर दी है. खंडवा के धनगांव थाने और खरगोन के भीकन गांव थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर मामला सही पाया. इस संबंध में स्थानीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को सूचित कर एफएसएल टीम को भेजा गया और प्रथम दृष्टया पाया गया कि मृतक पंकज की हत्या उसके ही दोस्त प्रदीप ने की है, जिस पर अपराध दर्ज किया गया है.
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग उजागर होने का मामला था
वहीं, एसपी मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसकी जांच अभी चल रही है. मृतक पंकज को आरोपी प्रदीप के एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला और मृतक पंकज ने इस संबंध में अपने परिजनों को जानकारी दी. आरोपी प्रदीप इस बात से नाराज था और वह मृतक पंकज को अपने साथ ले गया और खंडवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र के बाहर गांव की पहाड़ी पर उसकी हत्या कर दी और वहीं दफना दिया. इस मामले में आरोपी प्रदीप को हिरासत में ले लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.