MP News : एक माह पहले हुई थी शादी ,दोस्त के साथ ससुराल जा रहे युवक की मौत

0

एक माह पहले हुई थी शादी, अब दोस्त के साथ ससुराल जा रहे थे दोनों, मौत

 

MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के गोंडखेड़ा गांव के पास पुनासा रोड पर रात करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया. जिसमें बाइक सामने से आ रही ट्रॉली से टकरा गई और इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

दोस्त के साथ ससुराल जा रहे युवक की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को मुंडी अस्पताल ले गई, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सतवास थाने के पोखर खुर्द गांव का निवासी बताया जा रहा है. इनके नाम ओमप्रकाश कोरकू और अनिल कोरकू हैं। एक माह पहले ही ओमप्रकाश की शादी पुरैनी गांव में हुई थी. जो अपने दोस्त अनिल के साथ बाइक से पुरैनी गांव जा रहा था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.