Shahdol news, सड़क किनारे पेड़ की छांव में दो शावकों के साथ बैठी थी तेंदुआ लोग फुर्सत से बना रहे थे वीडियो।

0

Shahdol news, सड़क किनारे पेड़ की छांव में दो शावकों के साथ बैठी थी तेंदुआ लोग फुर्सत से बना रहे थे वीडियो।

शहडोल जिले के रिहायशी क्षेत्र ब्यौहारी‌ पहुंचा तेंदुआ राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

 

संजय यादव, शहड़ोल। इन दिनों भीषण गर्मी चल रही है और सूर्य देव आग उगल रहे हैं इस भीषण गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ जीव जंतु भी परेशान है और सुकून के लिए अनुकूल‌ जगह की तलाश में रहते हैं जंगलों में पानी का अभाव होने और भीषण गर्मी की वजह से जंगली जानवर अब रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आया है जहां शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्र में रिहायशी इलाकों से लगे जंगल में बीते दिन एक मादा तेंदुए को राहगीरों ने देखा और कर खड़ी करके वीडियो बनाई जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भीषण गर्मी की वजह से खतरनाक जानवर तेंदुआ भालू समेत अन्य जानवर भी पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में घुस रहे हैं जिससे लोगों में खौफ देखा जा रहा है बताया गया है कि मादा तेंदुआ अपने दो सावकों के साथ ब्यौहारी के रिहायशी क्षेत्र से लगे जंगल में देखी गई है।

बताया गया है कि एक व्यक्ति अपनी कर से ब्यौहारी होते हुए सड़क मार्ग से शहडोल जा रहे थे तभी टेटका मोड़ के पास उनकी नजर तेंदुआ पर पड़ गई जहां सड़क के किनारे पेड़ की छाया में तेंदुआ बैठा था उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी करके तेंदुआ और उसके साथ दो शावकों का वीडियो बना लिया जब राहगीर वीडियो बना रहे थे तब तेंदुआ उनकी तरफ बड़ी हिम्मत के साथ देख रहा था और राहगीर कार के अंदर से उसकी वीडियो बना रहे थे इस बीच अन्य लोग भी आए और इस दृस्य को अपने मोबाइल में कैद किया अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.