अमरपाटन भाजपा में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं,ज न आशीर्वाद यात्रा में नाराज भाजपा व शिवराज भाजपा अलग-अलग।
अमरपाटन भाजपा में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं,ज न आशीर्वाद यात्रा में नाराज भाजपा व शिवराज भाजपा अलग-अलग।
रामानंद शुक्ल/ विराट वसुंधरा/ सतना
समूचे मध्य प्रदेश की भांति अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी के अंदर खाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, आखिर अपने ही नेताओं को छोड़कर कैसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहती है भाजपा ।
मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में बाहरी नेताओं को छोड़कर मंच पर कोई भी अन्य जमीनी नेता नहीं दिखाई नही दिया।
बीते कल की जन आशीर्वाद यात्रा एक संदेश देकर गई कि अमरपाटन भाजपा के अंदर खाने में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। एक धड़ा जो अपने आप को उपेक्षित समझ रहा है उनकी संख्या बहुत है, ऐसे नेताओं में जनपद अध्यक्ष अमरपाटन माया विनीत पांडेय, धर्मेंद्र सिंह तिवारी, हरीशकांत त्रिपाठी अध्यक्ष वन समिति जिला पंचायत सतना, दिनेश शुक्ला सांसद प्रतिनिधि एवं रामनगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता, रूपनारायण पटेल जैसे जमीनी नेता हैं , जिनकी कोई पूछ परख नहीं हो रही है, अपनी-अपनी उपेक्षा महसूस कर रहे हैं, वे लगभग-लगभग एक साथ हैं , कल इस धड़े ने जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बीजेपी के अलग मंच सजा दिए थे। पहले, वह मंच जिस पर समस्त भाजपा के उपेक्षित नेता थे जहां पर जनता की भीड़ भले अपेक्षाकृत कम रही हो अपनी अपनी उपेक्षाओं से संयुक्त रूप से विरोध का मैसेज दे दिया ,फिर भी ऐसे उपेक्षित कार्यकर्ता एवं जमीनी नेता एक साथ दिखे तथा सैकड़ो की तादाद में लोगों का हुजूम भी इकट्ठा था। और उन्होंने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया ।
दूसरा मंच माननीय मंत्री रामखेलावन पटेल जी के घर के सामने सजा था जिसमें उपरोक्त मंच से बचे अन्य नेता विराजमान थे । वैसे अगर देखा जाए तो अमरपाटन कस्बे का क्षेत्र इतना बड़ा नहीं है कि एक ही पार्टी की एक ही दिन अलग-अलग जगहों में कई सभाएं आयोजित की जाएं। उपेक्षित एवं असंतुष्ट कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से संगठित होकर, इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अमरपाटन विधानसभा में बेहद चर्चा में है और अब अमरपाटन में भी
नाराज भाजपा एवं शिवराज भाजपा
दो अलग-अलग धडों में बटी हुई स्पष्ट रूप से जान पड़ती है। इससे अब स्पष्ट हो गया है कि अमरपाटन विधानसभा अब शिवराज जी के बस में नहीं रही।