MP News, प्रदेश भर के पंचायत सचिवों को बड़ी सौगात देने जा रही सरकार।

MP News, प्रदेश भर के पंचायत सचिवों को बड़ी सौगात देने जा रही सरकार।
मध्य प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था को धरातल पर उतरने वाली प्रमुख कर्मचारी ग्राम पंचायतों के सचिव है विगत कई वर्षों से पंचायत सचिवों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन प्रदर्शन भी किए थे अब मध्य प्रदेश के समस्त पंचायत सचिवों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है विभागीय सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश सरकार पंचायत सचिवों की नियुक्ति और अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े नियमों में आवश्यक बदलाव करने जा रही है इस बदलाव से पंचायत सचिवों के आश्रितों को बड़ी राहत मिलने वाली है मध्य प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे बदलाव से उन पंचायत सचिवों के परिजनों को राहत मिलेगी जिनकी सेवा में रहते हुए निधन हो जाता है गौरतलब है कि पंचायत सचिवों की पूर्व की महत्वपूर्ण मांगों में से एक है।
बताया जा रहा है कि शान द्वारा पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्तें नियम 2011 में संशोधन कर सहमति बन गई है जिसे लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता समाप्त होने के बाद अंतिम अधिसूचना जारी करके नए नियम लागू किए जाएंगे। अब उनके सेवा में रहते हुए निधन होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए मसौदा तैयार किया जा चुका है।
पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा की शर्तें में संशोधन के बाद यदि संबंधित जिले में पद उपलब्ध नहीं है, तो भी दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी इसके लिए विभागीय पोर्टल पर पदों का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा। जिसके आधार पर संबंधित आवेदक को पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर आवेदन करना होगा। जिसके बाद संबंधित जिलों के कलेक्टर और सीईओ की सहमति पर अनुकंपा व्यक्ति के लिए प्रस्ताव पंचायत राज संचनालय भेज दिया जाएगा और अनुमति के साथ जिला पंचायत के सीईओ द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। पंचायत सचिवों की यह महत्वपूर्ण मांगों में से एक है जो सरकार शीघ्र पूरा करने जा रही है।