Shahdol news, पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले डॉक्टर एवं थाना प्रभारी को हटाने मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने सौंपा ज्ञापन।
संभागायुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्यौहारी में पदस्थ डॉ. धर्मेन्द्र कुमार पराशर और ब्यौहारी थानाप्रभारी सहित संलिप्त पुलिस कर्मियों को तत्काल हटाने की किया मांग।
शहडोल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्यौहारी में 17 मई को एक मासूम की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया था, जिसके कवरेज का वीडियो दैनिक समाचार पत्र नवभारत के स्थानीय संवाददाता सुरेन्द्र नामदेव के मोबाइल में था डॉक्टरों की लापरवाही दर्शाते हुए उक्त घटना की खबर प्रकाशित की गई थी 18 मई को रात्रि 11 बजे सुरेन्द्र नामदेव को ब्यौहारी थाने के अंदर बुलवाकर डॉ. पराशर एवं उनके साथियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए डरा-धमकाकर मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट कर दिया गया। इस दौरान थाने में उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा भी पत्रकार का बचाव न करते हुए डॉक्टर का साथ देकर वीडिया डिलीट कराया गया और सुरेन्द्र नामदेव को धमकाते हुए खंडन प्रकाशित करने का दबाव बनाते हुए थाने में रूपयों की मांग से सम्बंधित एवं फर्जी पत्रकार बताकर झूठी शिकायत डॉक्टर द्वारा की गई और एफआईआर कराने की धमकी भी दी गई, जिसमें उपस्थित पुलिस कर्मियों ने डॉक्टर का साथ दिया।
मध्यप्रदेश मीडिया संघ शहडोल मांग किया है कि 18 मई 2024 को थाने में हुई घटना की जांच थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे से कराकर डॉ. पराशर एवं ड्यूटी के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही कराते हुए सम्बंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों को तत्काल हटाया जाए, ज्ञापन सौंपने वाले पत्रकारों ने कहा है कि सात दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकार प्रदेश के मुखिया एवं उच्चाधिकारियों के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।