gwalior news : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 22-23 मई की रात घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी गोहद, बहोड़ापुर निवासी कोमल उर्फ बंटी खटीक है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चाकू की नोंक पर युवती से बलात्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22-23 मई की रात इंदरगंज थाना क्षेत्र में कोमल उर्फ बंटी खटीक ई-स्कूटर से एक घर में आया और चाकू दिखाकर लड़की से रेप किया. सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हो गई है. रविवार रात सीएसपी अशोक जादौन को सूचना मिली कि आरोपी चिन्नौर रोड पर देखा गया है तो टीम तुरंत चिन्नौर रोड पहुंची।
आरोपी ने पुलिस पर तानी बंदूक
जब पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया तो उसने पुलिस पर पिस्तौल तान दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ पहले भी बहोड़ापुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है।