अनूपपुर में जरा सी बारिश में नाली जाम मुख्य चौराहा हुआ जलमग्न, जिम्मेदार मौन।
अनूपपुर में जरा सी बारिश में नाली जाम मुख्य चौराहा हुआ जलमग्न, जिम्मेदार मौन।
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में 2 दिन से रुक रुककर बारिश हों रही हैं। त्योहार के मौसम में यह बारिश किसानो के लिए अच्छी खबर हैं वही जिला मुख्यालय में रहवासियों के लिए मुसीबत बन रहा हैं।शहर का व्यस्ततम चौराहा शंकर मंदिर चौक हैं जहाँ हमेशा भारी भीड़ रहती हैं और त्योहार के कारण भीड़ दो गुनी हो गयी हैं यहाँ पर हल्की बारिश से चौक से पुरानी बस्ती जाने वाला मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया जिसके कारण आम जनता को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग बताते है कि सड़क में पानी भरने का मुख्य कारण हैं नाली जाम होना बताया गया हैं।
जनप्रतिनिधि व नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी इस मामले में मौन हैं। नगरपालिका की टीम समय से नालियो की सफाई नही करती जिस कारण से यह स्थिति निर्मित होती हैं। नपा सफाई के नाम पर लाखों खर्च करती हैं फिर भी शहर का यह हाल है। स्वच्छता के नाम अवार्ड लेने वाली नपा का यहीं विकास आम जनता को दिखा रही हैं। चुनाव में घर घर जाकर पैर छूकर लोगो का आशीर्वाद लेने वाले जनप्रतिनिधि कहा है।