शहडोल, 65 लाख की ठगी का 8 माह से फरार शातिर आरोपी को जयपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

शहडोल, 65 लाख की ठगी का 8 माह से फरार शातिर आरोपी को जयपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शहडोल जिले की पुलिस ने एक गंभीर अपराध के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पुलिस के बताए अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 12.09.2023 को आवेदक व्यवसायी हरीश अरोरा के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अनावेदक राजेश जैन निवासी शैतान सिंह कॉलोनी, जयपुर के द्वारा पत्थर, मसाले, सुपारी आदि का व्यवसाय करने के नाम पर आवेदक से अलग-अलग दिनांकों में 65 लाख रूपये ट्रांसफर कराये गए थे। लगभग 03 माह बीत जाने के पश्चात भी आवेदक द्वारा न तो उक्त सामाग्री उपलब्ध कराया गया और न ही दिये हुए मांगने पर पैसे वापस किये गए। आवेदक द्वारा लंबे समय तक अनावेदक से संपर्क करने पर भी सही जवाब नहीं दिया जा रहा था।

आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अनावेदक राजेश जैन के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इस हेतु पुलिस की टीमें पूर्व में भी भुवनेश्वर (उड़ीसा) एवं पश्चिम बंगाल जाकर गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर चुकी थी मगर सफलता प्राप्त नहीं हो सकी थी।

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा प्रकरण के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गए एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम जयपुर रवाना की गई और आरोपी राजेश जैन को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार करने में अंततः सफलता प्राप्त हुई। आरोपी जयपुर में किराये के मकान में छिप कर रह रहा था। आरोपी के विरूद्ध जयपुर में भी धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध है।

आरोपी की गिरफ्तारी. में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि रजनीश तिवारी सुरेश कुमार, आरक्षक अतुल शुक्ला एवं सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.