मध्य प्रदेश

Shahdol news, धूमधाम से मनाई जाएगी वीरांगना रानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती आज निकलेगी विशाल रैली।

Shahdol news, धूमधाम से मनाई जाएगी वीरांगना रानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती आज निकलेगी विशाल रैली।

उत्तर प्रदेश की विधायक पूजा पाल प्रोफेसर आनंद पाल वा शंभू नाथ धनगर महासचिव ऑल इंडिया धनगर समाज होंगे शामिल।

 

शहडोल। वीरांगना रानी अहिल्या बाई होल्कर जयंती शहडोल संभाग मुख्यालय में बड़े धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय पाल, धनगर, गडरिया, समाज द्वारा लिया गया है। समाज द्वारा संभाग मुख्यालय में आयोजित विशाल रैली में उत्तरप्रदेश के विधायक पूजा पाल द्वारा रैली में सहभागिता निभा कर समाज के लोगों को संबोधित किया जाएगा। उक्त रैली में शहडोल संभाग के हजारों स्वजातीय बंधुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। पाल समाज के पदाधिकारी अजय पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि है, पाल, धनगर, गडरिया, समाज के लोगों की गत दिनों संपन्न हुई बैठक में आगामी 31 मई को माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया था।

छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान।

पाल समाज के संभागीय अध्यक्ष कमलेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 31 मई दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से संभाग में निवासरत सभी स्वजातीयबंधु शहडोल नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित मानस भवन में उपस्थित होंगे वहां मानस भवन में समाज की सभा का आयोजन किया जाएगा इसके साथ समाज में अच्छे काम करने वाले लोगों तथा कक्षा 10वीं, 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले वा शोध पीएचडी , करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। सभी लोगों के लिए मानस भवन में ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी। भोजन पश्चात दोपहर 4 बजे से शहडोल नगर के विभिन्न चौराहों से होकर विशाल रैली निकाली जाएगी।

विधायकों के विचारों को सुनने की अपील।

पाल समाज के संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि समाज के गौरव उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाज का बेहतर ढंग से प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक पूजा पाल और शंभू प्रसाद पाल शहडोल संभाग मुख्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। समाज के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने और समाज व राष्ट्र के विकास में सहभागिता निभाने का संदेश व समझाइश देने के लिए आ रहे विधायकों के विचारों और उनके मार्गदर्शन को समाज के सभी लोग सुनें और आत्मसात करें।

इनकी रहेगी सहभागिता।

कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष कमलेंद्र पाल समाज शहडोल, हीरा लाल पाल जिला अध्यक्ष पाल समाज शहडोल, संतोष पाल जिला अध्यक्ष पाल समाज उमरिया, नारायण पाल जिला अध्यक्ष पाल समाज अनूपपुर, रामविशाल पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहडोल, शेषमणि पाल सरपंच , रामचंद्र पाल, उमाकांत पाल , ऐन, बी पाल, मुकेश पाल, शिवलाल पाल, रोहित पाल, दिनेश पाल, रामकुशल पाल, शैलु पाल, संदीप पाल, सज्जन पाल, रामप्रताप पाल, रामखेलवान पाल, रोशन पाल, मोहन पाल आदि ने समस्त स्वजनो से बड़ी संखया रैली में रैली में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button