SINGRAULI NEWS : चोरी का रेत लगी लगाम तो बौखला गए तथागत युवा नेता, सहकार ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों को फसाने की जा रही साजिश
चोरी का रेत लगी लगाम तो बौखला गए तथागत युवा नेता, सहकार ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों को फसाने की जा रही साजिश
सिंगरौली।। खनिज विभाग ने जब से रेत का ठेका किया है तब से चोरी एवं अवैध परिवहन करने वाले कारोबारी में खलबली मच गई है जानकारी के मुताबिक तथाकथित युवा नेता जो लंबे समय से रेत की चोरी करते थे उनके चोरी पर लगाम लगाते ही उनके अंदर बौखलाहट से छा गई है गलत तरीके से सहकार ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों को फसाने की साजिश की जा रही है एक ऑडियो में तथाकथित एक युवा नेता सहकार ग्लोबल कंपनी के छोटे कर्मचारियों से बात करते हुए कहा कि अपने बड़े अधिकारियों का नाम लो कि इन्होंने गलत काम करने के लिए बोला है बताने का तात्पर्य है कि विगत दिन हुए खदान में मारपीट में ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों का कोई दोष नहीं बताया गया.
लेकिन ड्राइवर की गलती के कारण और गाली गलौज देने के कारण हाथापाई हो गई और पुलिस ने एक पक्षी कार्रवाई कर अपना पलड़ा झाड़ लिया उसी का मौका उठाकर तथाकथित युवा नेता ने सहकार ग्लोबल कंपनी के आरोपी कर्मचारियों से फोन पर बात करते हुए कहा कि अपने उच्च अधिकारियों का नाम लो इन्होंने मारपीट करने के लिए कहा था जिससे तुम्हारा नाम FIR से कटवा देंगे। यैसे में यह सिद्ध होता है कि तथाकथित युवा नेता चोरी बंद होने से बौखला गए हैं और पीड़ित लड़के के पिता जी को लेकर जगह-जगह झूठी शिकायत करवाने में लगे हैं व्यक्ति के पिता जी का कहना है कि हमें बहका कर कुछ लोग हमसे शिकायत करवा रहे हैं क्योंकि ऑडियो सामने आने के बाद यह तो साफ हो जाता है कि किस तरह से चोरी करने वाले नेता सहकार ग्लोबल कंपनी की उच्च अधिकारियों को झूठी शिकायत में फसना चाहते हैं।
कंपनी को परेशान करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं कहीं आंदोलन करने की धमकी देते हैं तो कहीं गाड़ी रोक देने की इतना ही नहीं बल्कि मारपीट एवं रेत खदान न चलने देने की धमकी दे देते हैं ।। जल्द आप के सामने ऑडियो भी वायरल किया जाएगा।