मध्य प्रदेश
Maihar News, नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है, मुट्ठी में है गांजा की पुड़िया जो बेटे से बाप बिकवाता है।
Maihar News, नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है, मुट्ठी में है गांजा की पुड़िया जो बेटे से बाप बिकवाता है।
समय कितना बदल गया है कि लोग अपने बच्चों से अवैध काम कराने से भी नहीं चूक रहे इस कलयुगी दौर में गलत धंधे में भी लोग अपने बच्चों को झोंक देते हैं इसी तरह का एक मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले से सामने आया है जहां बाप ही अपने नाबालिग बेटे के हाथों गांजा बिकवा रहा है सूत्रों से खबर आ रही है कि यह काम काफी लंबे समय से चल रहा है और उनके इस गंदे धंधे में कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की छत्रछाया भी बताई जा रही है।
हालत यह है कि गांजा बेचने वाले व्यक्ति की जन जन में गांजा बेचने वाले की पहचान बन चुकी है जो मैहर में मामा गांजा वाले के नाम से मशहूर हो चुके हैं लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं स्थानीय लोग दबी जुबान यह भी बताने है कि पुलिस को भी सब कुछ पता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है।