Sidhi news, मतगणना के दौरान आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश।

0

Sidhi news, मतगणना के दौरान आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश।

सीधी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों 76-चुरहट, 77-सीधी, 78-सिहावल एवं 82-धौहनी की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय (पुराना भवन) सीधी में की जावेगी। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर 11-सीधी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा मतगणना की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की गई।

उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना का कार्य सम्पादित किया जाए। पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराएं। शांतिपूर्ण मतगणना को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल तथा सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मतगणना स्थल की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

सतत रूप से जानकारी के आदान प्रदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर से चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सीधी प्रिया पाठक, सिहावल प्रशान्त त्रिपाठी, धौहनी आरपी त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी, एसडीओपी गायत्री तिवारी, मास्टर ट्रेनर डाॅ अरविन्द त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सहायक रिटर्निंग ऑफीसर देवसर, चितरंगी, सिंगरौली एवं ब्यौहारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.