MP: CM house से शिकायतकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर ली जा रही समस्याओं की जानकारी।
MP: CM house से शिकायतकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर ली जा रही समस्याओं की जानकारी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के परिपालन में शिकायतकर्ताओ के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सीएम हाउस से शिकायतकर्ताओं से सीधा संपर्क स्थापित कर निराकरण करने संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही है। निराकरण नहीं किए जाने पर संबंधित जिलों के कलेक्टरों द्वारा प्राथमिकता के साथ शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जा रहे हैं सीएम हाउस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यंत्राकी विभाग के द्वारा जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलीगढ़ के अजय कुमार द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरण पर शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सुखाड में पाइप लाइन डाल दी गई है, पर दो माह पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है। दर्ज शिकायत को प्राथमिकता के साथ निराकरण कर बताया गया कि बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से संबंधित है। योजना के अंतर्गत पाइप एवं जल कनेक्शन का कार्य किया जा चुका है, जल शोधन संयंत्र का कार्य प्रगति पर है एवं दिसंबर 2023 में कार्य पूर्ण कर जलप्रदाय प्रारंभ किया जाना लक्षित है।
इसी प्रकार ग्राम दलको कोठार के बीपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत दलको कोठार में पाइप लाइन डाल दी गई है। 6 माह पूर्व पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है। शिकायत ब्यौहारी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से संबंधित है, पाइपलाइन एवं जल कनेक्शन का कार्य किया जा चुका है। इंटेकवेल एवं जल शोधन संयंत्र का कार्य प्रगति व्रत है एवं दिसंबर 2023 में पूर्ण कर जलप्रदाय प्रारंभ किया जाना लक्षित है। विधानसभा जैतपुर के ग्राम पंचायत साखी के गुलाब पटेल ने आवेदन कर बताया कि ग्राम सखी में पाइप लाइन डाल दी गई है, दो महत्वपूर्ण पानी की सप्लाई नहीं की गई है। जिस पर ग्राम साखी की नल जल योजना ग्राम पंचायत को हस्तांतरित है, जिसके संचालन एवं संधारण का कार्य ग्राम पंचायत का है, वर्तमान में योजना चालू है। ग्राम कोलुहा में के निवासी गोरेलाल ने शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत में पाइप लाइन नहीं डाली गई है, ग्राम कोलुहा में बिजली की कटौती हो रही है, जिस पर शिकायत बिजली विभाग में भी की गई है। ग्राम कोलुहा में बीपीएल राशन कार्ड बना है, एक माह से राशन नहीं मिल रहा है। शिकायत मांग आधारित है ग्राम पंचायत कोलुहा में नल जल योजना स्वीकृत है योजना का कार्य प्रगति पर है माह मार्च 2024 तक कार्य पूर्ण करने हेतु लक्षित है।
इसी प्रकार बलभद्रपुर नंबर-1 के मोहन प्रसाद साहू ने शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत वार्ड नंबर-1 में पाइप लाइन डाल दी गई है, दो माह पूर्व पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है। शिकायत मांग आधारित है। ग्राम पंचायत बलभद्रपुर में नल जल योजना का कार्य स्वीकृत है। योजना का कार्य आदेश को जारी किया गया है। कार्य प्रगति पर है, माह 2024 तक कार्य पूर्ण करने हेतु लक्षित है। ग्राम पंचायत अमली के शिकायतकर्ता चिंता ने बताया कि ग्राम अमलाई में पाइप लाइन डाल दी गई है, चार माह पूर्व पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है। बताया गया कि ग्राम अमलाई में नल जल योजना का टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में योजना चालू है, माह अक्टूबर 2023 तक योजना पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा ब्यौहारी के ग्राम साखी के राम सजीवन वैश्य ने आवेदन कर बताया कि ग्राम पंचायत में पाइप लाइन डाल दी गई है, दो महत्वपूर्ण पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है। जिस पर यह शिकायत बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से संबंधित है, योजना के अंतर्गत पाइपलाइन एवं नल जल कनेक्शन का कार्य किया जा चुका है। जल शोधन संयंत्र का कार्य प्रगति पर है। दिसंबर 2023 में कार्य पूर्ण कर जलप्रदाय प्रारंभ किया जाना लक्षित है।