Singrauli News: कोतवाली बैढऩ के बलियरी में दो दिन पूर्व एक व्यापारी के मुनीम पर जानलेवा एवं लूट का प्रयास असफल होने के मामले में पुलिस ने शीघ्र ही उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का खुलासा कल दिन शुक्र वार को खुलासा कर सकती है।
गौरतलब है कि नेहा इन्टरप्राईजेज में कार्य करने वाले मुनीम रामकुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना भी पिछले दिनों मंगलवार को करीब साढ़े तीन लाख रूपये कैश लेकर एसबीआई बैंक बैढऩ में जमा करने आ रहे थे कि बलियरी मार्ग में गैस गोदाम के समीप स्कूटी सवार मुनीम को मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों ने साइड से टक्कर मारकर गिराते हुये दो आरेपियों ने चाकू से हमलाकर घायल कर दिया था–
किन्तु आरोपी लूटपाट करने में असफल हो गये थे। घटना की पूरी वारदात घटना स्थल से कु छ दूरी पर एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस घटना के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है। प्रबुद्ध नागरिकों का मानना है कि जिले के कानून व्यवस्था धीरे-धीरे बे पटरी पर आ गई है। वही अब पुलिस दावा कर रही है कि उक्त अपराध का खुलासा कल दिन शुक्रवार को किया जा सकता है। इधर कल कोतवाली क्षेत्र के समीप पुराने अस्पताल कॉलोनी के पीछे एएनएम के आवास में लाखों रूपये की हुई चोरी को लेकर पीडि़त पक्ष के अलावा मोहल्लेवासी भी चिंतित हैं। अब जब दिनमान घरों में चोरियां होनी लगी हैं तो नौकरी-पेशा वाले कैसे ड्यूटी करेंगे।