Shahdol news, पुलिस ASI की दादागिरी से परेशान लोगों ने एसपी से की शिकायत धमकी का आडियो हुआ वायरल।

0

Shahdol news, पुलिस ASI की दादागिरी से परेशान लोगों ने एसपी से की शिकायत धमकी का आडियो हुआ वायरल।

एएसआई श्रीनिवास तिवारी के तानाशाही से सिंहपुर क्षेत्र के ग्रामीण परेशान

विराट वसुंधरा, संवाददाता
शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिसअधीक्षक कार्यालय शहडोल पहुँचकर एएसआई श्रीनिवास तिवारी के द्वारा किये गए तानाशाही पूर्ण रवैया से परेशान होकर शिकायत किए हैं पीड़ित लोगों ने बताया की एएसआई श्रीनिवास तिवारी द्वारा हमारी बहन ललिता काछी पति सतोष काछी, ग्राम छाता के घर जाकर गवाहों को बदलने एवं ट्रेक्टर बदलने के लिये दबाव बनाकर गाली गलौज किए हैं पीड़ित संजीव कुशवाहा पिता महेश कुशवाहा ने शिकायत पत्र में बताया की मैं ग्राम सिंहपुर का निवासी , एवं कृषि कार्य करता हूँ मेरा भांजा विकास काछी पिता संतोष काछी, ग्राम पोस्ट-छाता का निवासी है, जो कुछ दिन पूर्व ही सिंहपुर आते समय मेरी बहन ललिता कांधी का ट्रेक्टर दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गई एवं हमारे बहनोई साहब का पैर उसी दुर्घटना में फैक्चर हो गया। उनके तीन बच्चे है, जिनकी उम्र लड़कियों की 22 वर्ष एवं लड़के की 18 वर्ष है। उस परिवार पर अचानक ही जैसे बजृघात पड गया हो, पूरे परिवार में एक ही व्यक्ति कमाने वाला था। जिस दिन से उसकी मृत्यु हो गई उस दिन से पूरा परिवार परेशान है। लेकिन श्रीनिवास तिवारी जैसे ए.एस.आई. किसी का दुख दर्द न समझते हुये, 10 दिन नहीं बीते थे, हमारे घर छाता पहुंचकर हम लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर ट्रेक्टर बदलने की धमकी देने लगे और कहने लगे 3-4 लाख रूपये लेकर उनसे आपसी समझौता कर लो, जब हम लोगों ने कहा की सोचने समझने का समय दीजिये, तो वह गवाहों के पास दबाव बनाने के लिये उनके साथ भी गाली गलौज करके यह कहने लगे. तुम लोग यह गवाही दो कि ट्रेक्टर जिसने दुर्घटना किया है, वह नहीं था।

लोगों ने बताया कि श्रीनिवास तिवारी के द्वारा मेरे भांजे को और मुझे स्वयं थाना में बुलाकर मेरे साथ उंची आवाज में बात करते हुये बोले कि तुम्हें घण्ट कुछ नहीं मिलेगा, तुम मोदी को बुला लाओं तब भी कुछ नहीं होनेवाला, तुम अमरेन्द्र तिवारी को बुला लाओ, अमरेन्द्र तिवारी के डण्डा डाल दूंगा, सुबह से हम लोगों की गवाही नहीं लिखी गई, बस हम लोगो वहां बैठे रहे और जब उस तरह का बयान देने से मना किये, तो बोले की तुम लोग शाम तक बैठे रहो, मैं आता हूँ। पता नहीं श्रीनिवास तिवारी ट्रेक्टर बदलने के लिये क्या दबाव बना रहे है, जब कि स्वयं दुर्घटना के समय मेरे बहन ट्रेक्टर के नीचे मृत्यु अवस्था में पड़ी हुई थी एवं ग्रामवासियों की मदद से उसको उसी ट्रेक्टर में लाद कर पुलिस के द्वारा सिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, फिर पुलिस ने ट्रेक्टर को हमारे सामने थाने में खड़े कराया और हम लोगों से पूंछ कर चेचिस नम्बर देखकर, ट्रेक्टर नम्बर हम लोगों ने मोबाइल के माध्यम से सर्च किया, जिसका मॉडल नम्बर 5038D. ट्रेक्टर नं.MP18AA8805 आया, जिसकी पहचान करके पुलिस ने सुरक्षित ढंग से खड़ा करा लिया एवं ट्रेक्टर चालक मो. तनवीर के ऊपर एफआईआर, दर्ज कर लिया गया, पर आज लगातार दिनांक 29 अप्रैल 2023 2024 से श्रीनिवास तिवारी द्वारा हर चौथे पांचवे दिन गवाह बदलने का एवं हमारे साथ हमारे भाजे के साथ एवं गवाहों के साथ गाली गलौज किया जाता है और जिन्होंने दुखापर सहयोग किया है, उनको को भी गाली गलौज दिया जाता, जिसकी रिकोर्डिंग हमारे पास है।

पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि जिसके अन्दर मानवी सम्बेदना न हो केवल पैसे की भूख हो, ऐसे पुलिस वाले के ऊपर त्वरित कार्यवाही करते हुये हमें न्याय प्रदान किया जाये एवं जांच अधिकारी बदला जाये।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.