मध्य प्रदेश

Shahdol news, पुलिस ने की अवैध गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही CG से UP ले जाया जा रहा एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त।

Shahdol news, पुलिस ने की अवैध गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही CG से UP ले जाया जा रहा एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त।

👉बोलेरो के सीलिंग में कैबिनेट बनाकर छिपाया था गांजा।
👉वाहन सहित जप्त मशरूका की कीमत 20 लाख से अधिक।
👉 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज, 01 आरोपी गिरफ्तार।
👉-पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर थाना सोहागपुर पुलिस की कार्यवाही।

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाहियां जारी हैं। इसी क्रम में सोहागपुर पुलिस द्वारा 107 किलोग्राम गांजा जप्त कर उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 09.06.24 को थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा बुढ़ार बायपास ग्राम कोटमा में जायसवाल ढाबा के पास वाहन चेकिंग लगाई गई थी। रात्रि करीबन 08ः00 बजे वाहन क्र0 सी जी 04 एचबी 1981 सिल्वर रंग की महिन्द्रा बोलेरो को चेकिंग हेतु पुलिस बल के द्वारा बैरिकेट की सहायता से रूकाया गया, जिस पर उक्त वाहन का चालक वाहन को रिवर्स गियर लगाकर भागने का प्रयास करने लगा। वाहन को भागता देख संदेह होने पर पुलिस बल के द्वारा वाहन को घेराबंदी कर रोका गया एवं चालक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में वाहन में सवार चालक ने अपना नाम देवाकर निषाद पिता जीत नारायण निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना अहिरूला जिला आजमगढ़ (उप्र) का रहने वाला बताया। वाहन की चेकिंग करने पर वाहन की सीलिंग में अलग से लोहे की चादर का कैबिनेट बना हुआ था। जिसे खुलवाकर देखने पर उसमें छोटे-बड़े पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ पाया गया।

पुलिस ने जब देवाकर निषाद से गांजे के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह सीताराम यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी खुटान जिला जौनपुर के यहॉं ड्रायवरी का काम करता है। करीब 07 हफ्ते पहले सीताराम यादव के कहने पर ट्रेन से शाहगंज से बिलासपुर गया था। सीताराम यादव ने उसे बिलासपुर स्टेशन पर ही मिलने के बोला था। आज सीताराम यादव उसे बिलासपुर बायपास में मिला और उक्त वाहन सौंपते हुए बोला कि इसमें गांजा लोड है इसे इलाहाबाद पहुंचाकर वहीं मिलना एवं काम के बदले उसे 10,000/- रूपए देने के लिए कहा था।

पंजीबद्ध अपराध – थाना सोहागपुर में आरोपी देवाकर निषाद पिता जीत नारायण निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना अहिरूला जिला आजमगढ़ (उप्र) एवं सीताराम यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी खुटान जिला जौनपुर (उप्र) के विरूद्ध धारा 8, 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त सामग्री –  (1). 107 किलो 590 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10,70,000 रूपये
(2). बोलेरो क्र.- सीजी 04 एचबी 1981 कीमती लगभग 10,00,000 रूपये।

इनकी रही सराहनीय भूमिका।

उक्त कार्यवाही में निरी0 सेवेन्द्र सिंह भगत थाना प्रभारी यातायात, उनि आनंद झारिया, सउनि रामनारायण पाण्डेय, प्र.आर. मनोज शुक्ला, संतोष सिंह परिहार, रागिनी पट्टा, आरक्षक अजीत सिंह एवं गजरूप सिंह थाना सोहागपुर एवं प्र0आर0 मतीन खांन थाना यातायात की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button