MP news, रीवा सहित MP के बड़े शहरों में “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” प्रारंभ 13 जून को CM डॉ मोहन यादव करेंगे उद्घाटन।
MP news, रीवा सहित MP के बड़े शहरों में “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” प्रारंभ 13 जून को CM डॉ मोहन यादव करेंगे उद्घाटन।
मध्यप्रदेश राज्य के अंदर हवाई सेवा प्रारंभ होने जा रही है और प्रदेश के कई जिलों को वायु मार्ग सेवा से जोड़ने का काम किया जा रहा है मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग के सचिव शिव शेखर शुक्ला, आई.ए.एस. के द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत अब प्रदेश के कई जिलों को वायु मार्ग से जोड़ने का काम शुरू हो गया है “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का राज्य के भीतर संचालन दिनांक 13 जून 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सिंगरोली, खजुराहो एवं उज्जैन शहरों को निरंतर वायु सेवा से जोड़ा जा रहा है, यह सेवा आठ-आठ सीटर हवाई टैक्सी के रूप में चलाई जाएगी।
कलेक्टरों को जारी हुआ आदेश।
इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग के सचिव शिव शेखर शुक्ला, आई.ए.एस. द्वारा कलेक्टरों को जारी किए गए आदेश अनुसार प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के तहत निजी ऑपरेटर मेसर्स JET SERVE AVIATION के सहयोग से “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का राज्य के भीतर संचालन दिनांक 13 जून 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है जो प्रारंभिक तौर पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सिंगरोली, खजुराहो एवं उज्जैन शहरों को निरंतर वायु सेवा से जोड़ा जा रहा है।
एयरक्राफ्ट का शेड्यूल।
पर्यटन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिनांक 13 जून 2024 दिन गुरुवार को एयरक्राफ्ट का शेड्यूल प्रातः 7:45 पर भोपाल से जबलपुर प्रात 9:15 प्रात: 9:45 पर जबलपुर से रीवा प्रात 11:15 प्रातः 11:30 पर रीवा से सिंगरोली दोपहर 12:00 दोपहर 12:15 पर सिंगरोली से रीवा दोपहर 12:45दोपहर 1:15 पर रीवा से जबलपुर दोपहर 2:35 दोपहर: 2:45 पर जबलपुर से भोपाल शाम 4:15 बताया गया है।
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन।
जारी आदेश में बताया गया है कि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों द्वारा दिनांक 13 जून 2024 दिन गुरुवार को प्रातः 7:45 बजे “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” अंतर्गत भोपाल एअरपोर्ट स्थित टिकट रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन एवं पैसेंजरों को बोर्डिंग पास प्रदान किए जाने के साथ एयर क्राफ्ट को फ्लैग ऑफ किया जावेगा।