Rewa news, खुशखबरी 13 जून से MP में शुरू हो रही हवाई सेवा में यात्रियों को मिलेगी 50% छूट।

0

Rewa news, खुशखबरी 13 जून से MP में शुरू हो रही हवाई सेवा में यात्रियों को मिलेगी 50% छूट।

मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढावा देने सरकार बढ़िया काम कर रही है और आगामी 13 जून से मध्यप्रदेश के 8 शहरों भोपाल, सहित इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, खजुराहो, ग्वालियर, सिंगरौली जिले में 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट्स के माध्यम से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है पर्यटन विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है और आगामी 13 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल एयरपोर्ट में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह एयरक्राफ्ट मध्यप्रदेश के अंदर सफर करने वालों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा और कम समय में अधिक से अधिक जगहों में घूमा जा सकता है।

यहां से चलेगी पहली फ्लाइट।

मध्यप्रदेश के अंदर शुरू होने जा रही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है पर्यटन विभाग के सचिव द्वारा बीते दिन कलेक्टरों को पत्र जारी कर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के समय सारिणी और मुख्यमंत्री के भोपाल में 13 जून को पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने की जानकारी भेजी गई थी जिसमे पहली फ्लाइट 13 जून को भोपाल जबलपुर रीवा सिंगरौली की बताई गई है इसके बाद 15 जून को CM डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में ग्वालियर और फिर 16 जून को उज्जैन से हवाई यात्रा की शुरुआत की जाएगी इसके बाद पर्यटन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के निवाड़ी मैहर, दतिया, जिले को भी हवाई सेवा से जोड़ने का काम शीघ्र किया जाएगा मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा में यात्रियों को किराया में भी सरकार 50% रियायत देने जा रही है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.