MP news, जुआ फड़ पकड़ने पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका जुआरी खा गए गच्चा, देखने वाले रह गए दंग, 7 गिरफ्तार 2 फरार।
MP news, जुआ फड़ पकड़ने पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका जुआरी खा गए गच्चा, देखने वाले रह गए दंग, 7 गिरफ्तार 2 फरार।
मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने अनोखा तरीका खोज निकाला और सफलता हाथ लग गई लंबे समय से जुआ फड़ की पुलिस को सूचना मिल रही थी पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने एक ऐसा तरीका अपनाया की देखने वाले दंग रह गए घटना छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेड़री अंतर्गत भाटियापुरा गांव की बताई गई है जहां पुलिस ने अनोखे अंदाज में कार्यवाही करते हुए जुए के फड़ पर दबिश देने हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से 21 हजार रुपए से अधिक की नगदी और तीन बाइक भी जब्त किया है हालाकि इस दौरान दो लोग भागने में भी कामयाब रहे हैं।
पुलिस द्वारा बताया गया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि ग्राम पंचायत बेड़री अंतर्गत भाटियापुरा गांव में जुआ फड़ चलता है पुलिस वहां पहुंचती थी उससे पहले ही उनको सूचना मिल जाती थी जुआरी सतर्क हो जाते थे और पुलिस खाली हाथ लौटती थी ऐसे में पुलिस ने जुआ फड़ पकड़ने के लिए नायाब तरीका खोज निकाला। कि पुलिस वाहन से नहीं बल्कि 108 एम्बुलेंस से जुआ फड़ में दबिश दी जाए और पुलिस ने ऐसा ही किया 108 एंबुलेंस से पुलिस टीम पहुंची और मौके पर जुआ फड़ पकड़ने में सफलता हासिल किया।
बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा द्वारा बताया गया कि जुआ खेलने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही तीन मोटरसाइकिल सहित 21,580 रुपये नगदी जब्त की गई है कार्रवाई के दौरान दो लोग भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।