मध्य प्रदेश

MP News: इन शहरों को जोड़ने वाली पहली फ्लाइट की शुरुआत, 30 दिन तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसा होगा चार्ज

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से जबलपुर के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई और ‘PM Shri Tourism Air Service’ नाम से अंतरराज्यीय हवाई सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने यात्रियों को बोर्डिंग पास भी दिए और टिकट बुकिंग काउंटर का उद्घाटन भी किया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली शहर हवाई सेवा से जुड़ेंगे–

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए 30 दिनों तक किराये में 50 फीसदी की छूट दी गयी है. हवाई सेवा का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) करेगा। इसे मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायोला) के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर चलाया जा रहा है।

30 दिनों के लिए 50 प्रतिशत छूट के बाद, अंतरराज्यीय सेवा किराया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए से थोड़ा अधिक होगा। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा से भोपाल से इंदौर पहुंचने में मात्र 55 मिनट लगेंगे…..

Singrauli News: सिंगरौली को मिली हवाई सफर की सुविधा विकास की उड़ान भरेगा सिंगरौली, राज्य मंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button