MP News: स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था से लचार आम जनता ने बुजुर्ग को रिक्शे से पहुंचाया हॉस्पिटल

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक गंभीर समस्या सामने आई है, जहां एक बीमार बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जरूरत थी, लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिल पाई. इसके चलते महिला का 65 साल का बेटा उसे रिक्शे में बैठाकर 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल ले गया. ये तस्वीरें देवेन्द्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हैं जो स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलती हैं–Panna

उपचार के बाद रेफर कर दिया गया

जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर तहसील अंतर्गत जिगदहा निवासी रामभगत चौधरी को उनकी 90 वर्षीय मां कमलाबाई चौधरी के पैर में चोट लगने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेन्द्र नगर में भर्ती कराना पड़ा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया। बता दें कि रामभगत चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की थी, लेकिन उन्हें एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली. ऐसे में उन्हें अपनी 90 साल की मां को रिक्शे में बैठाकर 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पन्ना ले जाना पड़ा |

सामाजिक कार्यकर्ता ने की मदद

उन्होंने यह कठिन यात्रा भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच की। 25 किलोमीटर का सफर तय करने में उन्हें करीब 12 घंटे लगे. इसी बीच शाम को पन्ना से सतना जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता संजय ने रास्ते में देखा कि रामभगत चौधरी अपनी मां कमलाबाई चौधरी को रिक्शे पर लाते समय परेशान हैं, तब संजय ने अपनी गाड़ी रोककर बूढ़ी मां-बेटे की मदद करने का फैसला किया। उन्होंने अपने निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद कमलाबाई चौधरी का इलाज शुरू हो सका…..

General Knowledge: क्या आप कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के बीच अंतर जानते हैं? जानिए इन्हें कितनी मिलती है सैलरी!

Exit mobile version