Shahdol news, उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न के संबंध में कड़े निर्देश जारी।

Shahdol news, उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न के संबंध में कड़े निर्देश जारी।
शहडोल जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल ने जिला प्रबंधक वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्ट कार्पाेरेशन जिला शहडोल, शाखा प्रबंधक समस्त वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्ट कॉर्पाेरेशन जिला शहडोल, केंद्र प्रभारी समस्त मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन शहडोल को पत्र जारी करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न मुहैया कराने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जारी पत्र में जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न गेहूं, चावल, नमक एवं शक्कर के मासिक आवंटन का उठाव प्रतिमाह आपके प्रदाय केन्द्र से किया जाता है। मुख्यतः गेहूं एवं चावल में आपके प्रदाय केन्द्र द्वारा फ्यूनीगेशन एवं कीटो उपचार समय से नहीं करने के कारण गेहूं एवं चावल में जीवित कीड़े पाये जाते है जो राशन दुकानों में वितरण के समय परिलक्षित होने के कारण शिकायत की स्थिति निर्मित होती है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासन के निर्देशानुसार हितग्राहियों को मानक स्तर का गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। जारी पत्र में कहा गया है कि समस्त प्रदाय केन्द्रों एवं वेयर हाउस में भंडारित अनाज का फ्यूनीगेशन एवं कीटो उपचार समय पर करे, यदि दुकानों पर गेहूं घुना हुआ पाउडर फार्म में तथा चावल में जीवित कीडे़ पाये जाते है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।