Maihar news, दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को सरकार से दी जाने वाली चार लाख राशि षड्यंत्र पूर्वक रोकने का तहसीलदार पर आरोप।
विराट वसुंधरा/ कमल सिंह परिहार
मैहर । जिले में बीते 25 अक्टूबर 2023 को घटना घटित हुई
बाबी गुप्ता “बबला’ नामक लड़के की मैहर स्थित संकुठा तालाब में डूबने से मौत हो गई थी उस समय स्थानीय शासन प्रशासन के आलाधिकारियों ने लड़के की मृत्यु पर उसकी मां मधू गुप्ता को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली चार लाख की राहत राशि देने का वादा किया था सभी दस्तावेज भी तैयार कराए गए लेकिन अब तहसील कार्यालय के अधिकारियों द्वारा पीड़ित महिला को परेशान किया जा रहा है जब भी पीड़ित महिला तहसील कार्यालय जाती है तो तहसीलदार द्वारा कह दिया जाता है कि अभी और समय लगेगा जबकि सरकार का नियम है कि जितना जल्दी हो सके पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत राशि संबंधित माता पिता के सुपुर्द की जाए लेकिन मैहर तहसील कार्यालय में शासन के निर्देश और नियमों का पालन न करते हुए पीड़िता को बीते नौ महीने से टरकाया जा रहा है।
पीड़ित महिला पत्रकार है इसलिए किया जा रहा परेशान।
मृतक लड़के बाबी गुप्ता की मां मधू गुप्ता विराट वसुंधरा समाचार पत्र की मैहर संवाददाता है और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मधु गुप्ता के लिए दुखदाई बना हुआ है बता दें कि मधु गुप्ता द्वारा मैहर में विगत वर्षों से निष्पक्ष पत्रकारिता की जा रही है शासन प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों की नाकामी और रिश्वतखोरी की खबरें, भू माफियाओं की खबरें नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री की खबरों की कवरेज करके समाचार पत्र में प्रशासन कराना मधु गुप्ता के लिए घातक साबित हो रहा है जिसके कारण जानबूझकर मैहर तहसील के अधिकारी मामले को लटका कर रखे हैं और कई महीनो से पीड़ित महिला अपना हक लेने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष के पति और पुत्र दे रहे दखल।
पीड़ित महिला पत्रकार मधु गुप्ता का बेटा इस दुनिया में नहीं रहा पति से अनबन होने के चलते मधु गुप्ता कई वर्षों से पति से अलग रह रही है मधु गुप्ता का बेटा बबला अपनी मां के साथ मैहर में ही रहता था और पिता से कई वर्षों से अलग था पति-पत्नी में अलगाव होने के चलते भ्रष्ट लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को दी जाने वाली राशि का बटवारा किए जाने की बात कही जा रही है जबकि पिता का पुत्र के साथ कोई लेना-देना नहीं था और पुत्र अपनी मां के पास ही रहता था बीते कई माह से नगर पालिका मैहर की अध्यक्ष के पति द्वारा की जा रही भू माफिया गीरी का खुलासा मधु गुप्ता के द्वारा समाचार प्रकाशित कर किया गया है जिससे खुन्नस खाकर नगर पालिका मैहर अध्यक्ष के पति संतोष सोनी और पुत्र द्वारा तहसीलदार पर दबाव बनाकर पीड़ित महिला को परेशान करवाया जा रहा हैं।
मधू गुप्ता की जमीन पर भू माफिया की नजर।
नगर पालिका अध्यक्ष मैहर के पति संतोष सोनी की नजर महिला पत्रकार की बेशकीमती जमीन पर टिकी है जिसे औने पौने भाव में संतोष सोनी हथियाना चाह रहे हैं इसके साथ ही बीते माह संतोष सोनी द्वारा जमीन कारोबार में की जा रही हेरा फेरी की खबर प्रकाशित करने को लेकर बदले की भावना रखते हैं जिसके चलते अड़ंगा लगा रहे हैं संतोष सोनी जमीन कारोबारी है इसलिए राजस्व विभाग के तहसीलदार सहित कई अधिकारी उनके खासम – खास है और अक्सर तहसीलदार के कक्ष में बैठकर राजस्व विभाग में अपनी हुकूमत चलाते देखे जाते हैं इसके साथ ही अपनी राजनीतिक रसूख और दौलत की ताकत से शासन प्रशासन को अपनी मुट्ठी में रखते है महिला पत्रकार से विरोध होने के कारण उसके काम को जानबूझकर रुकवा रहे हैं।