mp news,प्रदेश के 136 कचरे के पहाड़ बनेंगे पावर प्लांट की भट्ठियों का ईंधन
लीगेसी वेस्ट से निपटने की तैयारी, 86 साइट में 33 लाख टन कचरा
भोपाल. प्रदेश की डंपिंग साइट्स से लीगेसी वेस्ट या पुराना जमा कचरा साफ करने के लिए अब थर्मल पावर प्लांट की मदद ली जाएगी। नगरीय निकाय ने प्रदेश से एक साल में पूरा कचरा साफ करने का प्लान बना है। कचरे में प्लास्टिक और कार्बनिक पदार्थ से रिफ्यूज डेराइव्ड फ्यूल तैयार होगा, जो पावर प्लांट की भट्टियों में कोयले के साथ ईंधन बनेगा। अभी प्रदेश की 86 डंप साइट्स पर 33.42 लाख टन पुराना कचरा जमा है। अभी प्रदेश में कुल 136 डंप साइट्स हैं, जहां प्रतिदिन निस्तारण नहीं होने से यहां कचरे के पहाड़ बन गए हैं।
अब इस तरह खत्म होगा लीगेसी वेस्ट
नगरीय निकाय लीगेसी वेस्ट का सेग्रीगेशन कर इन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर आरडीएफ में बदलेगा। इसे प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट को भेजा जाएगा। यहां भट्टियों के 2 हजार डिग्री तापमान में प्लास्टिक व अन्य वेस्ट सीधा भस्म हो जाएंगे।