मध्य प्रदेशरीवा

जन आशीर्वाद यात्रा रीवा में हुई कुर्सी की पर्ची फाड़ घटना दो भाजपा नेता मंच पर भिड़े मौजूद नेताओं ने की धर पकड़।

जन आशीर्वाद यात्रा रीवा में हुई कुर्सी की पर्ची फाड़ घटना दो भाजपा नेता मंच पर भिड़े मौजूद नेताओं ने की धर पकड़।

वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सामने भिड़े दो भाजपा नेताओं में हुआ तू तड़ाक हुई झूमा झटकी, कांग्रेस नेत्री ने ली चुटकी।

रीवा। विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम टीआरएस कॉलेज के एनसीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी कलाकार रविकिशन, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सतना सांसद गणेश सिंह सहित रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और रीवा विधायक एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे तभी कुर्शी में बैठने को लेकर विवाद हुआ और विवाद इस हद तक पहुंच गया कि तूतू मैं मैं होते हुए झूमा झटकी तक पहुंच गया गनीमत रही कि उसे दौरान अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को किसी तरह से शांत कराया।

घटना के बारे में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके आधार पर मंच पर रखी सभी कुर्सियों में बैठने वाले सभी अतिथियों के नाम की पर्ची लगी थी कुर्सियों पर लगी पर्ची के अनुसार ही पदाधिकारी और अतिथियों को मंच पर बैठना था
इसी दौरान भाजपा नेता राम सिंह पटेल मंच पर पहुंचे और सामने लगी कुर्सी जिसमें दूसरे पदाधिकारी की चिट लगी हुई थी उसे फाड़ कर खुद विराजमान हो गए मंच पर व्यवस्था देख रहे भाजपा नेता राजगोपाल चारी ने यह देख लिया और राम सिंह पटेल को उन्होंने कहा कि आपने यह गलत किया है यह कुर्सी आपके लिए नहीं दूसरे अतिथि के लिए आरक्षित है आप अपने नाम की पर्ची लगी कुर्सी पर बैठें इतना सुनते ही भाजपा नेता राम सिंह पटेल भड़क गए और राजगोपालचारी से उलझ पड़े। मला तू तड़ाक से झूम झटकी तक पहुंच गया गनीमत रही कि इस दौरान मंच पर मौजूद कई भाजपा नेताओं ने स्थिति को संभाल लिया नहीं तो मंच पर ही और भी कुछ हो सकता था। दोनों नेताओं की मिजाज अगर देखी जाए तो एक नेता का अपने बिरादरी का बड़ा होना नेता होने का गर्व है तो दूसरा नेता 90 के दशक से युवा मोर्चा से लेकर अब तक तेज तर्रार अपनी छवि को कायम किए हुए हैं दोनों नेता अपनी-अपनी पर आ ही चुके थे कि शोर सराबा होते देख सतना सांसद गणेश सिंह और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मामले को शांत कराने बीच बचाव करने पहुंच गए, लेकिन भड़के हुए दोनों नेताओं ने इनकी एक न सुनी और बीजेपी नेता रितेश मिश्रा ने चारी को शांत कराने की कोशिश की और भड़के हुए चारी आग बबूला होकर मंच के बाहर चले गए।

कांग्रेस नेत्री कविता पांडेय ने ली चुटकी।
कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने कहा कि जिले भर के लोगों के सामने भाजपा के नेताओं ने जिस तरीके से तू तड़ाक कर झगड़ा किया इससे भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है, भारतीय जनता पार्टी की चला चली की बेला है इस दर्शन यात्रा को ही जनता ने गुड बाय कह दिया है और भाजपा के नेताओं ने भी मान लिया है कि अब हमारा विश्राम का समय आ गया कांग्रेस नेत्री ने कहा कि आपसी झगड़ा बता रहा है कि भाजपाई सत्ता के नशे में चूर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button