SINGRAULI NEWS : एमपीपीएससी परीक्षा 23 जून को देखे जानकारी

एमपीपीएससी परीक्षा 23 जून को

SINGRAULI NEWS  मप्र. लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को जिले के तीन केंद्रों में आयोजित होगी। आयोग की ओर से जारी निर्देश के मद्देनजर परीक्षा केंद्र प्रभारियों को तैयारी का निर्देश दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। यहां जिले में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय वैढ़न व सरस्वती स्कूल बिलौंजी को केंद्र बनाया गया है। इन तीनों परीक्षा केंद्रों में करीब 1200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर सवा दो बजे से शाम सवा चार बजे तक परीक्षा होगी।

Exit mobile version