MP News: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जनता को दिलाया भरोसा और कहा, जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा बजट, किसी पर कोई भार नहीं आएगा

0

MP News: एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा और 19 जुलाई को सत्र का समापन होगा, खास बात यह है कि इस सत्र में प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है कि सरकार सत्र के पहले हफ्ते में ही बजट पेश करेगी. आज प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बात करते हुए आश्वासन दिया कि हमारी सरकार का बजट जनभावनाओं के अनुरूप होगा और किसी पर बोझ नहीं डाला जाएगा–MP News

यहां देखे पूरी विडियो–

आने वाला बजट बेहतर बजट होगा: देवड़ा

वित्त मंत्री ने कहा कि अभी मैं कह सकता हूं कि आने वाला बजट बेहतर बजट होगा, लोगों की भावनाओं के अनुरूप होगा और किसी पर कोई लागत का बोझ नहीं आएगा |

कर्ज लेने के आरोप में कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कब से कह रही है कि योजनाएं बंद कर दी जाएंगी लेकिन एक भी बंद नहीं की गई, जबकि जब कमल नाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने योजनाओं से जुड़ी योजनाएं बंद कर दी थीं. गरीब मंत्री ने कहा कि सभी सरकारें कर्ज लेती हैं और समय पर चुकाती हैं तो कांग्रेस को इसका खामियाजा क्यों न भुगतना पड़े।

कांग्रेस को सुझाव कि घबराना बंद करें, अपनी हार के बारे में सोचें

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज राज्य में पूरी तरह से साफ हो गई है, जनता ने उसे खारिज कर दिया है, जनता ने राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर जवाब दिया है, इसलिए यह कांग्रेस का धोखा है, मैं कहता हूं कि कांग्रेस को घमंड करना चाहिए अच्छे सुझाव दें और अपनी हार के कारणों पर मंथन करें.

सोम डिस्टिलरी मामले में सरकार की दोहरी बात- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

रायसेन की सोम डिस्टलरी में बाल श्रम करते पाए गए बच्चों और अधिकारियों की लापरवाही के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी गलती करेगा और कानून के दायरे में आएगा उसे सजा मिलेगी, जिसने भी अपराध किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा….

यहां देखे पूरी विडियो…….

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.