Shahdol news, अवैध उत्खनन होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार पर होगी कार्यवाही।
Shahdol news, अवैध उत्खनन होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार पर होगी कार्यवाही।
जल गंगा संवर्धन अभियान में जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर
शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने निर्देश दिए हैं कि खनिज और रेत के उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाएं। कमिश्नर ने कहा है कि जिस क्षेत्र में खनिज और रेत का अवैध उत्खनन होगा उस क्षेत्र के तहसीलदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वर्षा पूर्व नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित करें तथा बाढ़ की स्थिति में लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रदेश शासन द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान एवं पौधरोपण कार्यक्रम में जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा जनमानस के साथ मिलकर जल संरचनाओं की साफ-सफाई एवं पौधरोपण का कार्य करना सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने उक्त निर्देश मंगलवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य प्राथमिकता के साथ करना होगा। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि वर्षा काल में पौधरोपण के लिए कार्य योजना बनाएं और इस कार्य योजना के अंतर्गत शहडोल संभाग में वृहद स्तर पर पौधरोपण कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि वर्षाकाल में वर्षा के जल को रोकना हम सभी की जवाबदेही है।
उन्होंने कहा कि वर्षा काल में जल संरक्षण और पौधरोपण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। वर्षा के जल को रोकने का प्रयास करें यह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने 21 जून को होने वाली योग दिवस की तैयारियेां को भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।