Maihar News: मैहर पहाड़ी में पांच माह पुराने मिले 3 नर कंकालों की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी जानिए कैसे हुई घटना।

0

Maihar News: मैहर पहाड़ी में पांच माह पुराने मिले 3 नर कंकालों की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी जानिए कैसे हुई घटना।

 

विराट वसुंधरा/ कमल सिंह परिहार
मैहर । बीते रविवार को मैहर मंदिर की पहाडी के पीछे फांसी के फंदे पर लटके तीन नर कंकालों को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया घटना पुरानी थी इसलिए पुलिस को मृतकों की पहचान करना और घटना के कारणों का खुलासा करना आसान काम नहीं था क्योंकि पहाड़ी के पीछे मिले नर कंकालों के शरीर के कई अंग भी शरीर से गायब थे पुलिस ने तीनों शवों अपने कब्जे में लिया और रात में मॉर्चुरी में रखवा दिया तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने किया इस अंधी घटना का खुलासा करने और मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुट गई घटनास्थल पर जांच पड़ताल के दौरान पूजा-पाठ की सामग्री बरामद हुई पुलिस को शंका हुई कि यह मामला अंधविश्वास और तंत्र साधना से जुड़ा हो सकता है।

पर्स ने खोला मौत का राज।

मैहर पहाड़ी में बीते रविवार को मिले तीनों नर कंकालों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है घटना करीब पांच महीने पहले की बताई गई है जहां तीन लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या किया था इसका खुलासा नर कंकालों के पास से मिले कपड़ों और एक ज्वैलर का नाम-पता लिखे पर्स से हो गई ज्वैलर्स का नाम पता लिखें पर्स से पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दिया और मामले का खुलासा कर दिया है मृतकों की पहचान 56 साल की महिला छुटकी, और उसके 28 साल के बेटे दीपक साकेत और 30 साल के राजकुमार साकेत के रूप में हुई है तीनों ने सामूहिक आत्महत्या की थी शवों के पास से पूजा की सामग्री भी मिली है, जिससे पुलिस को आशंका है कि तीनों ने अंधविश्वास के चलते यह कदम उठाये होंगे।

पुलिस ने किया खुलासा।

मैहर CSP राजीव पाठक ने घटना के बारे में बताया कि तीनों मृतक एक ही परिवार के मां और दो बेटे हैं घटना स्थल से
सीधी के ज्वेलर्स का नाम लिखे पर्स से पहचान करने की कड़ी जुड़ गई संबंधित ज्वैलर से पुलिस ने बात की जिसके बाद महिला के बारे में जानकारी मिली। इसके अलावा जांच पड़ताल के दौरान मैहर देवी मंदिर के पास प्रसाद की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने भी पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला था उस नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो महिला के पति की जानकारी मिली पुलिस ने गुमशुदा महिला और उसके बेटों की फोटो मंगवाई गई तो तीनों मृतकों को उन्हीं कपड़ों में दिखाई दिए जो कपड़े कंकाल मे लिपटे मिले थे ऐसे में पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर लिया है।

अंधविश्वास बना घटना का कारण।

मैहर पुलिस टीम ने जब मृतकों के घर का पता लगाकर उनके ग्राम रामगढ़ पहुंची, तो मृतक महिला छुटकी के पति शेषमणि साकेत मिले और बताया कि करीब पांच माह पहले तीनों मैहर गए थे इससे पहले भी 10 से 20 दिन वहां रुकने के बाद घर लौट आते थे लेकिन इस बार गए तो वापस नहीं आए मृतिका के प्रति ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर में मां शारदा की पूजा बीते 12 वर्षों से करते आ रहे हैं जनवरी में घर से निकले थे और फरवरी में उनसे फोन पर बात भी हुई थी इसके बाद मोबाइल बंद था जिस कारण बात नहीं हो पाती थी। कुल मिलाकर यह घटना अंधविश्वास से जुड़ी थी जिसमें मृतक महिला और उसके बेटों ने अपनी जान गंवा दिया।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.