सिंगरौली न्यूज़ : ICJS Portal की मदद से मोरवा पुलिस टीम ने 12 वर्ष पुराने मामले के स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

0

आईसीजेएस पोर्टल की मदद से मोरवा पुलिस टीम ने 12 वर्ष पुराने मामले के स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

करुना शर्मा सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के द्वारा फरार आरोपियों, वारंटियों को पकड़ने के लिए जिले की समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को मुखबिर तंत्र मजबूत करने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के अधिक से अधिक प्रयोग करने की दिशा निर्देश जारी किए गए।

 

जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिंगरौली कृष्ण कुमार पांडे के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी की टीम वारंटियों की धर पकड़ के प्रयास कर रही है।

 

उक्त प्रयास के तहत थाना मोरवा के वर्ष 2012 के एक पुराने मामले के स्थाई वारंटी मोरवा पुलिस टीम ने इंटर क्रिमिनल जुडिशल सिस्टम व ई-रक्क्षा एप की मदद से वर्तमान में उपयोग किया जा रहे पते के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल टीम रवाना कर स्थाई वारंटी सीताराम पिता जोखई अगरिया निवासी ओबरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक संजीत सिंह चौहान, आर पी सिंह, हेड कांस्टेबल रामकुमार बागरी आरक्षक राहुल साहू शामिल थे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.