SINGRAULI NEWS : खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की गई कार्यवाही
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की गई कार्यवाही
करुणा शर्मा
सिंगरौली। गुरूवार को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी, खनि सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही के दौरान ग्राम चन्दावल (सेमरा बाबा के पास) के पास एक ट्रेक्टर कमांक एम.पी.66ए2290 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना विन्ध्यनगर परिसर में खड़ा कराया गया है। साथ ही जाँच के दौरान शाहपुर डूबक्षेत्र में खनिज रेत मात्रा 70 घ.मी. का अनाधिकृत रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। मौका जॉच के दौरान किसी भी व्यक्ति/फर्म के द्वारा खनिज रेत भण्डारण सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर लावारित रूप से सम्पूर्ण खनिज रेत मात्रा 70 घ.मी. जप्त किया गया है।
उपरोक्तानुसार जप्त टेक्टर-ट्राली एवं अवैध रूप से भण्डारित खनिज रेत के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। दिनांक 27.06.2024 के कार्यवाही में सहयोगी आरक्षक श्यामसुन्दर वैश्य, बालगोविन्द तिवारी, सैनिक कृष्ण कुमार योगी, रामसिया पटेल,जगदम्बा प्रसाद तिवारी शामिल रहे।