यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को फूल-माला देकर किया गया सम्मानित

यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को फूल-माला देकर किया गया सम्मानित
सिंगरौली। सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, जिसके तारतम्य में आज दिनांक 03-07-2024 को यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो / तिराहो पर यातायात नियमों के संबध में जानकारी प्रदाय की गई एंव आने-जाने वाले समस्त आमजन जो यातायात नियमो का पालन करते हुए पाये गए उनको फूल-माला देकर सम्मानित किया गया, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाने हेतु बताया गया, चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाने हेतु बताया गया, वाहनों को निर्धारित गतिसीमा से अधिक न चलायें, शराब पीकर वाहन न चलायें।
उक्त कार्यक्रम में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि सुरेश शुक्ला, हॉमिद खॉन, शिवेन्द्र सिंह, प्रआर पुष्पेन्द्र, उमेश बागरी, नंदकिशोर, आर. प्रवेश तिवारी एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।