SINGRAULI NEWS : नगर निगम के इलेक्ट्रीशियनों को दो माह से नहीं मिला वेतन, निगमायुक्त को दिया आवेदन

नगर निगम के इलेक्ट्रीशियनों को दो माह से नहीं मिला वेतन, निगमायुक्त को दिया आवेदन

सिंगरौली।  नगर पालिक निगम सिंगरौली कार्यालय के इलेक्ट्रिकल विभाग के लगभग 22 कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि के.के. ग्रुप के संविदाकार संजय दुबे द्वारा इलेक्ट्रीशियन कर्मचारियों को वेतन मांगने पर हीला हवाली की जाती है।

संविदाकर्मियों ने गुरूवार को इस संबंध में एक आवेदन नगर निगम आयुक्त को सौंपा है तथा मांग की है कि अविलंब उनका वेतन भुगतान कराया जाये जिससे उनकी दैनिक जरूरतों की पूर्ति हो सके।

Exit mobile version